Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

दिल्ली की हवा जहरीली, हिमाचल के ज्यादातर शहरों का 100 से नीचे एयर क्वालिटी इंडेक्स।

6-11-2023   राजधानी दिल्ली सहित चंडीगढ़ की हवा जहरीली हो चुकी है। दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स जहां 700 माइक्रोग्राम को पार कर गया है, तो...



6-11-2023

 राजधानी दिल्ली सहित चंडीगढ़ की हवा जहरीली हो चुकी है। दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स जहां 700 माइक्रोग्राम को पार कर गया है, तो वहीं चंडीगढ़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 माइक्रोग्राम के पार है। राहत की बात यह है कि देवभूमि के सभी शहरों की हवा साफ है। शिमला और मनाली का एयर क्वालिटी इंडेक्स सबसे अच्छा है। यानि यहां की हवा सबसे स्वच्छ है। प्रदेश में सिर्फ एक शहर की हवा प्रदूषित है। यह शहर बद्दी है। यहां का एयर क्ववालिटी इंडेक्स 163 माइक्रोग्राम है। हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण बोर्ड से प्राप्त जानकारी मुताबिक रविवार को शिमला का एयर क्वालिटी इंडेक्टस 45 माइक्रोग्राम है। मनाली का एयर क्वालिटी इंडेक्स भी 45 माइक्रोग्राम है। धर्मशाला का एयर क्वालिटी इंडेक्स 52 माइक्रोग्राम है। 

बरोटीवाला का एयर क्वालिटी इंडेक्स 89 है। कालाअंब का 82 है। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में वायुमंडलीय प्रदूषण रोकने के लिए मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आठ नवंबर को राज्य सचिवालय में एक बैठक बुलाई है। इसमें राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राज्य की वस्तुस्थिति को स्पष्ट करेगा। इस बैठक में भी प्रदूषण नियंत्रण उपायों को और अधिक कारगर बनाने पर मंत्रणा होगी। हिमाचल प्रदेश में अच्छा ग्रीन कवर है। नया पौधरोपण भी होता है, तो इसका लाभ होता है। यहां पर निर्माण गतिविधियों के दौरान भी ज्यादा धूल नहीं उड़ती है। साथ-साथ स्प्रिंकलिंग की जाती है। यहां पर जंगलों की आग का नियंत्रण भी अच्छा है। सबसे ज्यादा प्रदूषण स्टील और सीमेंट के उद्योग फैलाते हैं। इनकी निगरानी सख्ती से की जा रही है। धान की पराली को जलाने के मामले भी यहां बहुत ज्यादा नहीं हैं। परवाणू और कालाअंब जैसे औद्योगिक क्षेत्रों की स्थिति देश में बहुत अच्छी है।

No comments