Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

मंडी में 244 जेबीटी पदों के लिए 20 नवम्बर को होगी काऊंसलिंग

मंडी जिले में अनुबंध के आधार पर जेबीटी के 244 पदों के लिए बैच आधार पर काऊंसलिंग प्रक्रिया 20 नवम्बर को प्रारंभिक शिक्षा विभाग उपनिदेशक मंडी ...

मंडी जिले में अनुबंध के आधार पर जेबीटी के 244 पदों के लिए बैच आधार पर काऊंसलिंग प्रक्रिया 20 नवम्बर को प्रारंभिक शिक्षा विभाग उपनिदेशक मंडी के कार्यालय में होगी। प्रारंभिक शिक्षा विभाग उपनिदेशक मंडी अमरनाथ राणा ने बताया कि जो उम्मीदवार निर्धारित मापदंडों को पूर्ण करता है वह 12 जिलों में से अपने जिले में ही काऊंसलिंग के लिए पात्र होंगे। उम्मीदवार का नाम संबंधित रोजगार कार्यालय में दर्ज होना चाहिए। अभ्यर्थी अपने एक पासपोर्ट आकार के फोटो आवश्यक दस्तावेजों और शैक्षणिक व व्यवसायिक योग्यता से संबंधित दस्तावेजों सहित निर्धारित तिथि को उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा मंडी के कार्यालय में उपस्थित हों। यदि किसी अभ्यर्थी को बुलावा पत्र न मिलेगा तो ऐसे अभ्यर्थी उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा के कार्यालय मंडी में उपस्थित हो सकते हैं। 

ये अभ्यर्थी ले सकते हैं काऊंसलिंग में भाग

प्रदेश स्तर की ओवरआल मैरिट सूची समस्त 12 जिलों से प्राप्त संक्षिप्त सूचियों के आधार पर तैयार की जाएगी। काऊंसलिंग में वे ही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जो जेबीटी भर्ती एवं पदोन्नति नियम 2017 नियमों के तहत निर्धारित योग्यता पूर्ण करते हों अथवा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की अधिसूचना 13 अक्तूबर, 2021 के अनुसार न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों अथवा उसके समकक्ष ग्रेड के साथ स्नातकोत्तर और 3 वर्षीय एकीकृत बीएड-एमएड की योग्यता पूर्ण करते हों। जेबीटी भर्ती एवं पदोन्नति नियम 2017 नियमों के अनुसार 12वीं/स्नातक के साथ जेबीटी/डीएड (स्पैशल)/डीएलएड/बीएलएड और जेबीटी टैट पास कर लिया हो। इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/दिव्यांग से संबंधित अभ्यर्थियों के लिए योग्यांकों में नियमानुसार 5 प्रतिशत छूट है।

इन श्रेणियों के भरे जाएंगे पद

सामान्य वर्ग के 86, ईडब्लूएस के 31, सामान्य स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित के 3, ओबीसी के 41, ओबीसी बीपीएल के 10, ओबीसी स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित का 1, अनुसूचित जाति के 50, अनुसूचित जाति बीपीएल के 8, अनुसूचित जाति स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित का 1, अनुसूचित जनजाति के 10, अनुसूचित जनजाति बीपीएल के 3 पद शामिल हैं

इस बैच के उम्मीदवार बुलाए 

सामान्य श्रेणी का 31 दिसम्बर, 2016, सामान्य ईडब्ल्यूएस श्रेणी का 31 दिसम्बर, 2016, सामान्य स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित श्रेणी का 31 दिसम्बर, 2020, ओबीसी श्रेणी का 31 दिसम्बर, 2016, ओबीसी बीपीएल श्रेणी का 31 दिसम्बर, 2016, ओबीसी स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित श्रेणी का 31 दिम्सबर, 2020, अनुसूचित जाति श्रेणी का 31 दिसम्बर, 2016, अनुसूचित जाति बीपीएल श्रेणी का 31 दिसम्बर, 2016, अनुसूचित जाति स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित श्रेणी का 31 दिसम्बर, 2021, अनुसूचित जनजाति श्रेणी का 31 दिसम्बर, 2016, अनुसूचित जनजाति बीपीएल श्रेणी का 31 दिसम्बर, 2016, अनुसूचित जनजाति स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित श्रेणी का 31 दिसम्बर, 2022 बैच के उम्मीदवार काऊंसलिंग में भाग ले सकेंगे।



No comments