Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

युवा भाजपा नेता चंद्रशेखर यादव ने अपने निवास स्थान किसान हाउस तिजारा पर अपने कार्यकर्ताओं का सम्मेलन बुलाया ।

6 नवम्बर। अखण्ड भारत दर्पण। युवा भाजपा नेता चंद्रशेखर यादव ने अपने निवास स्थान किसान हाउस तिजारा पर अपने कार्यकर्ताओं का सम्मेलन बुलाया । इस...

6 नवम्बर।

अखण्ड भारत दर्पण।

युवा भाजपा नेता चंद्रशेखर यादव ने अपने निवास स्थान किसान हाउस तिजारा पर अपने कार्यकर्ताओं का सम्मेलन बुलाया । इस सम्मेलन में विधानसभा क्षेत्र तिजारा से भाजपा प्रत्याशी महंत बालकनाथ योगी जी महाराज का सम्मान किया व विश्वास दिलाया कि ये सभी चंद्रशेखर यादव व भाजपा के कार्यकर्ता आज से महंत बालकनाथ योगी बनकर चुनाव लड़ेंगे। चंद्रशेखर यादव ने बताया कि आज से ये सभी कार्यकर्ता इस चुनाव को अपना समझकर जी जान झोंक देंगे।

 इस अवसर पर महंत बालकनाथ योगी ने कहा कि यह धर्म और अधर्म के बीच की लड़ाई है। इसमें धर्म की ही विजय होनी चाहिए वर्ना आने वाली पीढियां हम सभी को माफ नहीं करेंगी ।तिजारा में नाम व चेहरा किसी का भी हो वोट कमल के फूल व नरेंद्र मोदी के नाम पर देना है 

इस कार्यकर्ता सम्मेलन में महेंद्र यादव BEO, रामेश्वर सैनी पूर्व चेयरमैन, रामफल यादव,अशोक सरपंच, भगवान यादव, आशीष यादव, पुष्पेंद्र यादव, राजेश कौशिक,सालीम हुसैन, उमराव सरपंच, बलवंत सरपंच, राम अवतार MPS, राहुल यादव, अविनाश यादव, बनेसिंह गुर्जर, मनीष शर्मा आदि मौजूद रहे।


No comments