Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

भालू ने बुजुर्ग पर किया आतंकी हमला, बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल

पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में शनिवार सुबह मादा भालू ने एक तिब्बती बुजुर्ग पर हमला कर उसे घायल कर दिया। घायल को डेलेक अस्पताल में उपचार के लिए ल...

पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में शनिवार सुबह मादा भालू ने एक तिब्बती बुजुर्ग पर हमला कर उसे घायल कर दिया। घायल को डेलेक अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया।

वहीं इस घटना के सामने आने पर हर कोई सतर्क हो गया है। मादा भालू इन दिन अपने 3 नवजात बच्चों के साथ घूम रही है। ऐसे में दलाईलामा कार्यालय ने तिब्बती बौद्ध अनुयायियों, निर्वासित तिब्बतियों से मठ परिक्रमा में सावधानी बरतने और अल्प सुबह व रात को दलाईलामा मठ मार्ग से लाइब्रेरी तक अकेले पैदल न जाने की अपील की है। 

भालू के आतंक के चलते चुगलाखंग बौद्ध मठ की सुबह व शाम परिक्रमा करने आने वाले बौद्ध अनुयायी व निर्वासित तिब्बती भी नहीं आ पा रहे हैं। दलाईलामा बौद्ध मठ से लाइब्रेरी मार्ग पर साथ लगते जंगल के चलते भालू का भय पैदल राहगीरों को सता रहा है। सुबह व शाम के समय ज्यादा डर बना हुआ है।

दलाईलामा कार्यालय अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि दलाईलामा बौद्ध मठ से लाइब्रेरी मार्ग तक के रास्ते पर जाते समय सावधानी बरतें। रात के अंधेरे में सफर न करें। मादा भालू पैदल आवाजाही करने वालों को अपना शिकार बना रही है।


No comments