Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

ज्वालामुखी विस क्षेत्र में दो संपर्क मार्गों का किया भूमि पूजन

 ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के उठाएंगे कारगर कदम: रत्न    

 ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के उठाएंगे कारगर कदम: रत्न    

   ज्वालामुखी विस क्षेत्र में दो संपर्क मार्गों का किया भूमि पूजन

  ज्वालामुखी 15 नवंबर।  विधायक संजय रत्न ने बुधवार को ज्वालामुखी विस क्षेत्र में नाबार्ड योजना के अंतर्गत छह करोड़ 59 लाख की लागत से निर्मित होने वाले दो संपर्क मार्गों का भूमि पूजन किया गया इसमें 199 लाख की लागत से निर्मित होने वाले चैकी से दबकेहड़ ( ग्राम पंचायत मझीण ) तथा 460 लाख की लागत से नाबार्ड योजना के अंतर्गत मझीण  से चैकी धोरिया जम्मन मैरा छिड सड़क का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए विधायक संजय रत्न ने कहा कि सभी गांवों को चरणबद्व तरीके से सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा ताकि लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

   विधायक संजय रत्न ने कहा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे इस के लिए विभागीय अधिकारियों को कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने आम जनमानस को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न योजनाएं तथा कार्यक्रम आरंभ किए हैं इन योजनाओं का लाभ ग्रामीण स्तर तक पात्र लोगों तक पहुंचे इस के लिए उपयुक्त कदम उठाए जा रहे हैं।

   उन्होंने कहा कि गांवों में बेहतर सड़क, स्वास्थ्य तथा शिक्षा की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी विस क्षेत्र में पंचायतों में विकास कार्यों के लिए किसी भी स्तर पर धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। ज्वालामुखी विस क्षेत्र में हर घर नल और बेहतर पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि लोगों को पेयजल की बेहतर सुविधा मिल सके इसके साथ ही महिला स्वयं सहायता समूहों के सुदृढ़ीकरण पर भी आवश्यक बल दिया जा रहा है स्वयं सहायता समूहों के गठन के माध्यम से महिलाओं की आर्थिक स्थिति बेहतर की जा रही है, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री के लिए हिम ईरा शाॅप भी खोली जाएंगी।

उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए पंचायत स्तर पर स्वयं लोगों की समस्याओं का निवारण सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि लोगों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं झेलनी पड़े।

इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी ज्वालाजी डॉक्टर संजीव शर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग अरुण वशिष्ठ, बीडीओ देहरा कुलदीप शर्मा , सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग विजय कुमार सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

No comments