Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय संगोष्ठी आयोजित

  मीडिया लोकतंत्र का अभिन्न हिस्सा

 मीडिया लोकतंत्र का अभिन्न हिस्सा

उपायुक्त अपूर्व देवगन ने की अध्यक्षता

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आज उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कियागया।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
उपायुक्त ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मीडिया लोकतंत्र का अभिन्न हिस्सा है ।
उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती में मीडिया की स्वतंत्रता प्रतिबिंबित होती है।
रिपोर्टिंग में कई चुनौतियों के बावजूद भी मीडिया अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ करता रहा है।
अपूर्व देवगन ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस’ से मीडिया कर्मियों के समक्ष कार्य निर्वहन में सुविधाओं के साथ कई चुनौतियां भी उत्पन्न हुई हैं ।
उन्होंने समाचार संकलन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस’ आधारित सेवाओं के उपयोग के दौरान समाचार संप्रेषण से पहले सभी महत्वपूर्ण पहलुओं की जांच की आवश्यकता पर भी जोर दिया ।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेते हुए मीडिया इन द ईरा ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर अपने विचार रखे तथा मीडिया कर्मियों के साथ अपने अनुभव भी साझा किए।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार बीके पराशर ने संगोष्ठी के थीम विषय सहित मीडिया के विकास एवं विस्तार को लेकर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तथा हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका से अवगत करवाया।
दैनिक समाचार पत्र चंबा एक्सप्रेस के संपादक योगेश महेंद्रू ने भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मीडिया कर्मियों के समक्ष उत्पन्न हो रही चुनौतियों की जानकारी रखी।
अध्यक्ष प्रेस क्लब चंबा दीपक शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा।
इस दौरान जिला स्तर पर कार्यरत विभिन्न मीडिया कर्मियों ने थीम विषय पर अपने विचार रखें ।
जिला लोक संपर्क अधिकारी खेम चौहान ने उपायुक्त अपूर्व देवगन, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव तथा उपस्थित सभी मीडिया कर्मियों का स्वागत करते हुए प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया और राष्ट्रीय प्रेस दिवस के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की ।

No comments