Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

शिमला और सोलन समेत कई जिलों के युवाओं के पास सेना में अग्निवीर बनने का सुनहरा मौका, मेजर जनरल ने दी सलाह

अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती के लिए सेना भर्ती कार्यालय शिमला की ओर से अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन प्रिथी मिलिट्री स्टेशन, अवेरीपट्ट...

अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती के लिए सेना भर्ती कार्यालय शिमला की ओर से अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन प्रिथी मिलिट्री स्टेशन, अवेरीपट्टी, रामपुर बुशहर में 18 से 24 नवंबर के बीच किया जाएगा। यह जानकारी मेजर जनरल केपी सिंह, वीएसएम ने भर्ती रैली का शुभारंभ अवसर पर दी।

भर्ती में इन जिलों के युवा होंगे शामिल

उन्होंने बताया कि इस अग्निवीर भर्ती रैली में शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिले के युवा सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि कुल 2355 युवा इन जिलों से भर्ती में भाग लेंगे उनको यहां भर्ती के दौरान शारीरिक योग्यता परीक्षा, शारीरिक माप परीक्षा, मेडिकल इन चरणों से गुजरना होगा। अग्निवीर भर्ती रैली के दौरान सभी ओहदेदार अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा व अनुशासन से निभाएंगे और भर्ती आयोजक कर्मचारी सभी उम्मीदवारों से अनुशासित बर्ताव करेंगे।

ये सैन्य अधिकारी रहे उपस्थित

इस दौरान सेना भर्ती कार्यालय शिमला के भर्ती निदेशक कर्नल पुष्विंदर कौर, कर्नल डीएस सामंत, भर्ती निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय, मंडी, कर्नल मोहित सिंह, सेना मेडल, भर्ती निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय, हिसार व ले. कर्नल आरएल प्रधान उप कमान अधिकारी 172 मध्यम तोपखाना उपस्थित रहे।

मेजर जनरल केपी सिंह ने कही ये बात

मेजर जनरल केपी सिंह, वीएसएम ने बताया कि उम्मीदवार किसी के बहकावे में ना आएं व दलाल और धोखेबाज लोगों से दूर रहे। भर्ती प्रक्रिया स्पष्ट और संतोषजनक की जाएगी। पूरी रैली प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होती हैं और इसकी वीडियोग्राफी की जाती है। सेना में भर्ती निशुल्क है, ये प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी और काबिलियत पर निर्भर है।



No comments