Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट में ऑस्ट्रेलिया पर भारी भारत; अब तक सात भिड़ंत, चार जीते

दो फाइनल गंवाए भी साउथ अफ्रीका को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने 8वीं बार वनडे वल्र्ड कप के फाइनल में जगह बनाई। अब टीम का सामना 19 नवंबर को अहमदाबाद म...

दो फाइनल गंवाए भी साउथ अफ्रीका को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने 8वीं बार वनडे वल्र्ड कप के फाइनल में जगह बनाई। अब टीम का सामना 19 नवंबर को अहमदाबाद में मेजबान भारत से होगा। यह आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों में दोनों टीमों की आठवीं भिड़ंत होगी। यानी अब तक दोनों के बीच सात मैच हो चुके हैं। वनडे वल्र्ड कप में दोनों के बीच चौथा नॉकआउट मुकाबला होगा। इसके अलावा एक भिड़ंत टी-20 वल्र्ड कप में, दो चैंपियंस ट्रॉफी में और एक वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हुई है। इन मुकाबलों में आस्ट्रेलिया पर टीम इंडिया भारत पड़ी है। बता दें कि भारत ने 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी के तीसरे क्वार्टर फाइनल में आस्ट्रेलिया को 44 रन से हराया था। 2002 चैंपियंस ट्रॉफी के पहले क्वार्टर फाइनल में भारत ने कीवी टीम को 20 रन से मात दी थी। वहीं, वनडे वल्र्ड कप 2003 के फाइनल में टीम इंडिया को आस्ट्रेलिया से 125 रन से हार का सामना करना पड़ा था। टी-20 वल्र्ड कप 2007 के सेमीफाइनल में भारत आस्ट्रेलिया से 15 रन से जीता था। वनडे वल्र्ड कप 2011 के दूसरे क्वार्टर फाइनल में भारत ने आस्ट्रेलिया को पांच विकेट से धूल चटाई थी। वहीं, वनडे वल्र्ड कप 2015 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को कीवियों से 95 रन से मात मिली थी। वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में आस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से रौंदा था।

भारत की कोई कमजोरी नहीं, पर हम भी पूरी तरह तैयार

नई दिल्ली। वल्र्ड कप के महामुकाबले के लिए तैयार ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा कि उन्हें भारतीय टीम में कोई वास्तविक कमजोरी नजर नहीं आती, लेकिन टूर्नामेंट के शुरुआती मैच से सीख लेकर वह उसके शीर्ष क्रम को झकझोरने का प्रयास करेंगे। हेजलवुड ने भारत के साथ होने वाले मुकाबले के बारे में कहा, हमने विश्व कप से पहले उनके खिलाफ सीरीज खेली थी, जिसे हम 2-1 से हार गए थे। हमने एक-दूसरे के खिलाफ काफी क्रिकेट खेली है। हम उनकी टीम के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं और वह भी हमारी टीम से अच्छी तरह वाकिफ हैं। उनकी टीम में कोई वास्तविक कमजोरी नहीं हैं, लेकिन हम रविवार को उनका मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। । विश्व कप के फाइनल में इससे पहले इन दोनों टीम का आमना सामना 2003 में हुआ था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी।



No comments