अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब जालंधर : जिला बार एसोसिएशन (DBA) के वार्षिक चुनाव 15 दिसंबर को होने जा रहे हैं इस संबंध में गुरमेल सिंह ल...
अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब जालंधर : जिला बार एसोसिएशन (DBA) के वार्षिक चुनाव 15 दिसंबर को होने जा रहे हैं इस संबंध में गुरमेल सिंह लिद्दड़,राज करन सद्दी,और सुखजीत सिंह जॉली Advocate cum Returning Officers द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव संबंधी नामांकन दाखिल करने के लिए 5 और 6 दिसंबर का समय दिया गया था। जिसके चलते 25 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। उन्होंने बताया कि जिला बार एसोसिएशन (DBA) जालंधर प्रधान पद के लिए आदित्य जैन, कपिल बत्रा, तेजिंदर सिंह धालीवाल , सेक्रेटरी पद के लिए प्रितपाल सिंह और तरसेम सिंह ,उपप्रधान पद के लिए संगीता रानी सोनी और परषोतम सिंह ,जूनियर उपप्रधान हरप्रीत सिंह और रीमा चाँद,जॉइंट सेक्रेटरी गुरचरण सिंह और कृष्ण कुमार शर्मा,असिस्टेंट सेक्रेटरी के लिए हरप्रीत सिंह, नेहा चीमा और सिमरन,एग्जीक्यूटिव मेंबर्स मोहम्मद रफ़ीक़ आज़ाद, बलराज सिंह, दीपक मलिक, गगनदीप नरूला, मोहित शर्मा, नवजोत कौर, पायल, रिभव चड्डा, मुमताज़, सिमरन कौर और विकास थापर की ओर से नामांकन भरे गए। नामांकन भरने के बाद सभी उम्मीदवारों ने वकीलों से मुलाकात कर वोट के लिए अपील करनी शुरू की। पिछले साल के एलेक्शंस के मुक़ाबले उम्मीदवारों में इस बार ज्यादा उत्साह दिखाई दे रहा है और इस बार जूनियर एडवोकेट्स इलेक्शन में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
No comments