ABD NEWS UNA(अंकुश शर्मा): यह मामला रणजोध सिंह पुत्र श्री अजीत सिंह, निवासी गांव कोठी, तहसील बंगाणा, जिला ऊना की शिकायत पर दर्ज ...
ABD NEWS UNA(अंकुश शर्मा):यह मामला रणजोध सिंह पुत्र श्री अजीत सिंह, निवासी गांव कोठी, तहसील बंगाणा, जिला ऊना की शिकायत पर दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि दिनांक 27-12-2023 को रात लगभग 10:00 बजे, इसने एक अन्य व्यक्ति के साथ थानाकलां में IPH विश्राम गृह के पास एक वाहन नंबर HP34B-2224 के चालक से लिफ्ट ली। जब इसने उक्त चालक से गाड़ी में लदी 11 बोरी सीमेंट के बारे में पूछा तो चालक इसका कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका I इस सम्बन्ध में आरोपी चालक विनोद कुमार पुत्र श्री ज्ञान चंद, निवासी गांव मंझेड़, तहसील बंगाणा, जिला ऊना के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण जारी है ।
No comments