अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / जालंधर : लीगल अवेयरनेस मंच जालंधर द्वारा बाबा साहिब डॉः भीम राव अम्बेडकर जी का 68वां महापरिनिर्वाण दिवस ...
अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / जालंधर : लीगल अवेयरनेस मंच जालंधर द्वारा बाबा साहिब डॉः भीम राव अम्बेडकर जी का 68वां महापरिनिर्वाण दिवस तहसील परिसर में मनाया गया। इस अवसर पर ऐडवोकेट राजिंदर कुमार आज़ाद प्रधान लीगल अवेयरनेस मंच जालंधर द्वारा उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि बाबा साहिब डॉः भीम राव अम्बेडकर जी का परिनिर्वाण दिवस सिर्फ शोक व्यक्त करने तक न सीमित रख कर बहुजन समाज को उस कारवां को आगे बढ़ाने का दृढ़ संकल्प लेना चाहिए जिसके लिए बाबा साहिब डॉ: अम्बेडकर ने अपनी पूरी ज़िंदगी लगा दी। इस अवसर पर प्रसिद्ध लेखक और कहानीकार एड. मोहनलाल फिलोरिया, एड. हरभजन शापला - सचिव, लीगल अवेयरनेस फोरम जालंधर, एड. राज कुमार बैंस, एड. रोशन लाल डग, एड. दीपक कुमार, एड. सतनाम सुमन, एड. विजय सुमन, एड. जसविंदर पॉल, एड. जसवीर सिंह, एड. अजय कलेर, एड. रीमा चांद, एड.पायल हीर, एड.मोहमद रफीक आजाद, एड.मुमताज आदि मौजूद ।
No comments