Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

पंजाब के जिला मुक्तसर साहिब में गोली मार कर एक युवक की हत्या।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़ पंजाब / मुक्तसर साहिब : जानकारी प्राप्त हुई है कि पंजाब के जिला मुक्तसर साहिब के अधीन पड़ते कोटकपूरा रोड बाइपा...



अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़ पंजाब / मुक्तसर साहिब : जानकारी प्राप्त हुई है कि पंजाब के जिला मुक्तसर साहिब के अधीन पड़ते कोटकपूरा रोड बाइपास पर मामूली तकरार के बाद गोली मार कर एक युवक की हत्या कर दी गई। एक युवक घायल हुआ है। आरोपी वारदात के बाद स्कार्पियो गाड़ी में फरार हो गए। इस सनसनीखेज घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंची व आगे की जाँच में जुट गई। वहीं इस घटना संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि जल्द ही पुलिस आरोपियों को पकड़ लेगी। फ़िलहाल शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रख दिया गया है। वहीं मृतक की पहचान सुमित निवासी रत्तेवाला के रूप में हुई है। वहीं इस घटना के समय मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कोटकपूरा रोड बाइपास पर बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे स्कार्पियो गाड़ी में आए कुछ युवक गाड़ी से उतरे। उनमें से एक ने हाथ में पिस्टल पकड़ी हुई थी। उसकी सुमित के साथ किसी बात को लेकर मामूली तकरार हो गई। इसके बाद आरोपी ने सुमित पर गोली चला दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में एक अन्य युवक भी घायल हुआ है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

No comments