ABD NEWS UNA(अंकुश शर्मा ): पुलिस चौकी दौलतपुर, थाना गगरेट के मुलाजमान दौराने गश्त मुकाम चलेट चौक मौजूद थे तो पाया कि एक व्यक्ति...
ABD NEWS UNA(अंकुश शर्मा ):पुलिस चौकी दौलतपुर, थाना गगरेट के मुलाजमान दौराने गश्त मुकाम चलेट चौक मौजूद थे तो पाया कि एक व्यक्ति खेम करण पुत्र श्री मेवा राम, निवासी पतेहगंज, तहसील मीरगंज, जिला बरेली, उत्तरप्रदेश हाल किरायेदार शान्ति बिल्डिंग दौलतपुर, तहसील घनारी, जिला ऊना ने अपनी रेहड़ी फड़ी सड़क के बीच में लगा रखी थी जिससे आम जनता को आने-जाने व यातायात में बाधा उतपन्न हो रही थी । इस सन्दर्भ में आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अगामी अन्वेषण जारी है।
No comments