Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

पंडोगा-तयूड़ी पुल का निर्माण कार्य52 करोड़ से होगा शीघ्र आरंभ -मुकेश अग्निहोत्री।

ऊना(ABD NEWS): मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 52 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले पंडोगा- तयूड़ी पुल का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ किया...

ऊना(ABD NEWS): मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 52 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले पंडोगा- तयूड़ी पुल का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा तथा इसे रिकॉर्ड अवधि में पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लगभग 12 करोड़ पर की लागत से क्षेत्र के नलकूपों का विद्युतीकरण संबंधी कार्य किया जा रहा है इसके अलावा 70 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली बीत सिंचाई योजना-2 के निर्माण कार्य को भी शीघ्र आरंभ किया जाएगा। पंडोगा से पंजाबर तक बनने वाली सड़क पर लगभग 13 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं तथा हरोली विधानसभा क्षेत्र के 10 महत्वपूर्ण स्थान पर आधुनिक चौंक निर्मित किया जा रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने विद्यालय के शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के आयोजन के लिए स्कूल प्रशासन को बधाई दी तथा स्कूल की निरंतर उन्नति व बेहतरी के लिए शुभकामनाएं दी। 
इससे पूर्व विद्यालय परिसर में पहुंचने पर विद्याालय प्रशासन, विद्यार्थियों तथा अध्यापकों द्वारा उपमुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। इसके पश्चात आदर्श पब्लिक हाई स्कूल की प्रधानाचार्या रजनी शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा विद्यालय की सालाना रिपोर्ट प्रस्तुत की। स्थानीय विद्यालय के चेयरमैन अशोक ठाकुर व प्रबंध निदेशक रविन्द्र ठाकुर ने भी समारोह में अपने विचार रखे तथा आदर्श पब्लिक हाई स्कूल के संबंध में अपने अनुभव सांझा किये। समारोह में स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उपमुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रोत्साहन के लिए विद्यालय को अपनी ऐच्छिक निधि से 31 हजार रुपए देने की घोषणा की।
समारोह में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रणजीत सिंह राणा, हरोली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद कुमार बिट्टू, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अशोक ठाकुर, कांग्रेस पार्टी ओबीसी सेल के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार, एसडीएम हरोली विशाल शर्मा, सुरेश धीमान क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल पथ परिवहन निगम, स्थानीय विद्यालय के प्रबंध निदेशक रविन्द्र ठाकुर व प्रधानाचार्य रजनी शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

No comments