MMA Organisation India ICL द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की फाइट प्रतियोगिता जो कि इंदिरा गाँधी इनडोर स्टेडियम दिल्ली में चल रही है! इस प्र...
MMA Organisation India ICL द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की फाइट प्रतियोगिता जो कि इंदिरा गाँधी इनडोर स्टेडियम दिल्ली में चल रही है! इस प्रतियोगिता में निरमंड के दो MMA फाइटर काव्य कनिष्क धनेटा जो U-16 में और गगन नेगी सीनियर श्रेणि में फाइट करेंगे! ये दोनो हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे जो की क्षेत्र के लिए गौरव की बात है!
इन दोनों खिलाडियों के कोच पी आर गोस्वामी भी इनके साथ मौजूद रहेंगे!
गोस्वामी का कहना है दोनो खिलाडियों ने बहुत मेहनत की है और हिमाचल के लिए अच्छा खेलेंगे और मेडल जरूर लायेंगे!
No comments