Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

कुन्दन शर्मा बने राजकीय पदोन्नत प्रवक्ता संघ जिला कुल्लू के नए प्रधान ।

   *कुन्दन शर्मा बने राजकीय पदोन्नत प्रवक्ता संघ जिला कुल्लू के नए प्रधान*    *26/04/2010 की ऑप्शन अधिसूचना वापिस लेने  की मांग*     हिमाचल ...

 

 *कुन्दन शर्मा बने राजकीय पदोन्नत प्रवक्ता संघ जिला कुल्लू के नए प्रधान* 

  *26/04/2010 की ऑप्शन अधिसूचना वापिस लेने  की मांग* 

   हिमाचल प्रदेश राजकीय पदोन्नत प्रवक्ता संघ जिला कुल्लू की आभासीय बैठक संघ के पूर्व जिला प्रधान मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में संघ के 40 जिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया । सर्वप्रथम खंड प्रधानों निरमंड  से  रमेश ठाकुर ,आनी से मुख्याध्यापक मनमोहन शर्मा , बंजार से नरवेंद्र , सैंज से वीरेंद्र कतना, कुल्लू से राम लाल तथा नग्गर से राकेश गुप्ता ने अपने खंड की गतिविधियों की जानकारी प्रदान की । 


   जिला महासचिव कुन्दन शर्मा तथा वित्त सचिव विरेंद्र शर्मा ने सभी उपस्थित प्रतिनिधियों का स्वागत किया । 

   पूर्व जिला प्रधान मनोज कुमार ने अपने कार्यकाल  की उपलब्धियों का ब्यौरा रखा तथा कोविड काल के उपरांत संघ में राज्य स्तर से जारी सुस्ती पर चिंता व्यक्त की । उन्होंने पदोन्नत प्राध्यापकों से अपने हितों को सुरक्षित रखने हेतु अपने पैतृक संघ  में सक्रियता से जुड़ने  की अपील की ।

   बैठक में मुख्याध्यापक सुदर्शन कुमार , राज्य प्रतिनिधि प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार  व जितेंद्र शर्मा , जिला उपप्रधान राकेश शर्मा व प्रवक्ता श्यामानंद सहित विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे ।

  तदुपरांत पर्यवेक्षक मनोज कुमार की उपस्थिति में  जिला कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से पुनर्गठन किया गया जिसमें कुन्दन शर्मा प्रवक्ता राजनीति विज्ञान आनी को जिला प्रधान , विरेंद्र शर्मा प्रवक्ता रसायन विज्ञान कुल्लू को महासचिव तथा वीरेंद्र कतना प्रवक्ता सैंज को वित्त सचिव नियुक्त किया गया ।

  नवनियुक्त प्रधान कुन्दन शर्मा ने सभी प्रवक्ताओं का आभार व्यक्त किया तथा सरकार से पदोन्नत प्रवक्ताओं की  26/04/2010 की विकल्प अधिसूचना वापिस लेने  की सबसे बड़ी मांग को पूरा करने का आग्रह किया । उन्होंने सरकार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को पाठशाला में अमलीजामा पहनाने हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया ।

  बैठक में मुख्याध्यापक श्याम लाल ठाकुर ,वेद कुमार , नरवेंद्र कुमार तथा प्रवक्ता सरजीत ,मेहर सिंह, राम राज ,प्रेम शर्मा, डोला राम ,चुनी लाल , योगेंद्र कुमार, वेद प्रिया , लीला देवी, सुनीता ठाकुर , राकेश शर्मा ,राकेश चंद प्रेम डोगरा , उमा शंकर, संजीव बौद्ध, हरि सिंह,आशा शर्मा , निशा शर्मा, राम लाल शर्मा, अर्चना , प्रवल वैद ,समक्ष आदि उपस्थित रहे ।

No comments