Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

जय राम की खुद की गारंटी नहीं, खुद का पता नहीं और खुदा का पता बताते है जय राम :- एन. के. पंड़ित

  मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता तेज तर्रार ब्रांड फायर कांग्रेसी नेता एन  के  पंड़ित ने मीडिया को जारी बयान में पूर्व मुख्यमंत्र...

 


मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता तेज तर्रार ब्रांड फायर कांग्रेसी नेता एन  के  पंड़ित ने मीडिया को जारी बयान में पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर पर जोरदार राजनीतिक हमला बोलते हुए कहा कि जय राम की तो खुद की गारंटी नहीं, खुद का पता नहीं और खुदा का पता बताते है उन्होंने पूरी बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा की बीजेपी एक डूबता हुआ जहाज है जिसके कप्तान नरेंद्र मोदी, जय राम ठाकुर, जगत प्रकाश नड्डा, अनुराग ठाकुर और राजीव बिंदल है !

पंड़ित ने कंगना रनौत को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा की कंगना की हाल की फिल्म तेजस पूरी तरह फ्लॉप होने के बाद कंगना राजनीति में भी फ्लॉप साबित होगी अब भाजपा हिमाचल की चारों सीटें हारेगी बड़बोली अभिनेत्री कंगना रनौत भी अब बीजेपी की डूबती नैया को पार नहीं लगा सकती ! 

कांग्रेसी नेता एन के पंड़ित ने कहा की पूर्व मुख्यमन्त्री श्री जय राम ठाकुर को बर्तमान मुख्यमन्त्री श्री सुखविंदर सुखू से नसीहत लेनी चाहिए जिन्होंने अपनी जिंदगी की जमापूंजी भी बाढ़ आपदा को दी अब श्री जय राम ठाकुर बताएं की उन्होंने कितनी मदद बाढ़ राहत को दी पंड़ित ने कहा की अपने नाम के पीछे राम लगाने से कोई भगवान नहीं बन जाता ! उन्होंने श्री जय राम ठाकुर, श्री राजीव बिंदल, श्री अनुराग ठाकुर, श्री जगत प्रकाश नड्डा को आड़े हाथों लेते हुए कहा की वो कांग्रेस सरकार के खिलाफ अनाप सनाप बयानबाजी बंद करें तथा उक्त नेता हिमाचल की जनता को ये बताएं की वो हिमाचल क्यों हारे जिस प्रदेश से बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी, केंद्रीय मन्त्री अनुराग ठाकुर जी, राजीव बिंदल जी, स्वयं पूर्व मुख्यमंत्री जय राम जी आते है उस प्रदेश में उनकी शर्मनाक हार क्यों हुई !

एन के पंड़ित ने सुखू सरकार की तारीफ करते हुए कहा की कांग्रेस पार्टी आने वाले समय में सभी गारंटियों को चरणबद्ध तरीके से लागू करेगी माननीय मुख्यमन्त्री श्री सुखविंदर सुखू जी अपना बयान कई बार सपष्ट कर चुके है उन्होंने कहा की 2024 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी चारों सीटें जीतेगी !

मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एन के पंड़ित ने कहा की बीजेपी को याद रखना चाहिए की पुरे इंडिया में एक बार बीजेपी को केवल 2 दो सीट ही मिली थी और पूरी बीजेपी जब प्रधानमन्त्री श्री मोदी जी का गुणगान करके उनकी आरती उतारते है तो बीजेपी के ये भी याद रखना चाहिए की अभी तक पूर्व प्रधानमन्त्री श्री राजीव गाँधी जी का रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया और 10 साल तो प्रधानमन्त्री श्री मनमोहन सिंह भी रहे ! पंड़ित ने कहा की जब बीजेपी को पुरे इंडिया में केवल 2 दो सीटें मिली तब भी उनको कांग्रेस पार्टी द्वारा पूरा मान सम्मान दिया उन्होंने कहा की कांग्रेस पार्टी बीजेपी की तरह घमंड नहीं करती ! 

एन के पंड़ित ने एनडीए गठबन्धन को भी नया नाम देते हुए कहा की ये एनडीए गठबंधन नहीं बल्कि अण्डा गठबंधन है उन्होंने कहा की आगामी लोकसभा चुनावों में इंडिया गठबंधन 350 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनायेगी !  मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एन के पंड़ित ने कहा की वो माननीय मुख्यमन्त्री श्री सुखविंदर सिंह सुखू के आज तक को दिए इंटरवयू का पूरा समर्थन करते हुए कहते है कि देश और प्रदेश का चुनाव ईवीएम से नहीं बेल्ट पेपर से होना चाहिए ईवीएम को दुनिया के कई देशों ने वैन किया वैसे ही इंडिया में भी वैन होना चाहिए और चनाव सिर्फ बेल्ट पेपर से होने चाहिए !


                    एन  के  पंड़ित 

प्रवक्ता मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हिमाचल प्रदेश !

No comments