Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

श्री गीता जयन्ती महोत्सव कमेटी जालंधर की ओर से श्री मद्भगवद्गीता और श्री रामायण जी के पाठ का शुभारंभ,

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / जालंधर : श्री गीता जयन्ती महोत्सव कमेटी जालन्धर की ओर से श्री गीता जयन्ती के संबंध में आज श्री मद्भगवद्...


अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / जालंधर : श्री गीता जयन्ती महोत्सव कमेटी जालन्धर की ओर से श्री गीता जयन्ती के संबंध में आज श्री मद्भगवद्गीता और श्री रामायण जी के पाठ का शुभारंभ श्री सनातन धर्म जनता मन्दिर पक्का बाग में किया गया। पं पुनीत पाठक द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ तथा पं ज्योति प्रकाश तथा पं रोहित शर्मा द्वारा मंत्रोच्चारण द्वारा विधिवध गणपति गोरी पूजन, नवग्रह पूजन व कलश स्थापना गीता महामण्डल के तत्वावधान में संस्थापक पं केवल कृष्ण शर्मा द्वारा करवाया गया। 22 दिसम्बर दिन शुक्रवार को दोपहर 2 बजे श्री राम चौक कम्पनी बाग से निकाली जा रही शोभा यात्रा के संबंध में महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष रविशंकर शर्मा द्वारा सभी नगरवासियों से हिन्द समाचार ग्राउंड में प्रातः 10:00 से 2:00 बजे तक हो रहे श्री गीता महासम्मेलन तथा दोपहर 2:00 बजे श्री राम चौक कम्पनी बाग से प्रारम्भ हो रही शोभा यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है। अशोक शर्मा व राहुल बाहरी ने बताया कि इस सम्मेलन में इशू एन्ड पार्टी व पूनम शर्मा दुवारा भजनों से हाजरी लगवाई जाएगी। रणदीप शर्मा व शाम सुन्दर शर्मा ने कहा की सम्मेलन में विद्वान संतों द्वारा श्री गीता जी पर उपदेश दिया जायेगा। इस अवसर पर समाज सेवक सुमित कालिया मोहनलाल शर्मा विनोद शर्मा गुलशन सभ्रवाल प्रवीण कोहली शशांक शर्मा अविनाश सराफ नवजोत शर्मा रमेश चन्द्र शर्मा श्री मति सुमन शर्मा आशा शर्मा व अन्य उपस्तिथ हुए।

No comments