Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

रा.व.मा.वि.खरगा में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव! केंद्र मुख्य शिक्षक परस राम ठाकुर रहे समारोह के मुख्य अतिथि!

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरगा (15/20) में " वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह" बड़ी धूमधाम से मनाया गया! इस अवसर पर...



राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरगा (15/20) में " वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह" बड़ी धूमधाम से मनाया गया! इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप केंद्र मुख्य शिक्षक राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला खरगा  परसराम ठाकुर जी  तथा विशेष अतिथि  सुभाष ठाकुर अध्यक्ष स्कूल प्रबंधन समिति राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक  विद्यालय खरगा ने शिरकत की।
यह जानकारी देते हुए विद्यालय के कंप्यूटर शिक्षक अजीत डोगरा  ने बताया  इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां पेश की है, मुख्य अतिथि महोदय ने सबसे पहले दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया! प्लस टू क्लास की छात्राओं ने सरस्वती वंदना पेश की और मुख्य अतिथि के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया,साथ ही बच्चों ने हिंदी, पहाड़ी, और किन्नौरी प्रस्तुति पेश की, इसके बाद, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह रावत  ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, इसके बाद जिला राज्य वह राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया! अंडर 14 बॉयज शॉट फुट में राष्ट्रीय स्तर के पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले नितीश राणा को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया  इसके साथ-साथ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में नितेश, गुनगुन सुरक्षा व मोनिका  को भी सम्मानित किया अकादमी पुरस्कार में कक्षा छठी से प्लस टू तक प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया इस अवसर पर एसएमसी के अध्यक्ष श्री सुभाष ठाकुर जी ने बच्चों को संबोधित किया, मुख्य अतिथि श्री परसराम बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए कहा, तथा पूरी लगन और मेहनत के साथ अपनी पढ़ाई करने को  प्रेरित किया, श्री परसराम ठाकुर ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए ₹ 15000 की नगद राशि प्रदान की , इसके साथ-साथ सुभाष ठाकुर ने 5000 की राशि व महिला सभी मंडल के प्रधानों  ने भी अलग-अलग सहयोग राशि प्रदान की प्राथमिक पाठशाला खरगा ने भी बहुत ही सुंदर प्रस्तुतियां दी   इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता इंग्लिश संजीता सुनैक व कंप्यूटर शिक्षक अजीत डोगरा ने मंच का संचालन किया!   इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक अज्ञादत्त, बलवंत नेगी , अधीक्षक दमयंती मेहता, सुनीता कश्यप,पुष्पा कौशल,हरपाल ठाकुर,अर्चना नेगी, मनोज चौहान , संतोष डीपीई , हिमेश अजय,नरेश डी ऍम , बलदेव नेगी, विपिन कुमार, सुनंदा नेगी, नीलम ठाकुर , सुमित्रा देवी, रंजना, बबीता, प्रेम , बृजमोहन, दयानंद आदि उपस्थित रहे।

No comments