बालोतरा ABD NEWS: राजस्थान प्रदेश ब्यूरो (असरफ मारोठी) बालोतरा जलदाय विभाग द्वारा नहरी पेयजल वितरण परियोजना की पाइप लाइनों पर अवैध जल कनैक्...
बालोतरा ABD NEWS: राजस्थान प्रदेश ब्यूरो (असरफ मारोठी) बालोतरा जलदाय विभाग द्वारा नहरी पेयजल वितरण परियोजना की पाइप लाइनों पर अवैध जल कनैक्शन चिन्हित कर काटने व टैंकरों से पेयजल की चोरी करने वालो के खिलाफ की जा रही कानूनी कार्यवाही।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग परियोजना खण्ड बालोतरा के अधिशाषी अभियन्ता छत्रा राम ने बताया कि आज सोमवार को टीम द्वारा सिवाना रोड पर मुख्य पाइप लाइन से जुड़े 06 अवैध जल कनैक्शनों को काटा गया, उन्होंने बताया कि पेयजल चोरी, पाइप लाइन और सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाना कानूनन गैर जमानती अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि पेयजल की चोरी व पाइप लाइन पर अवैध जल कनैक्शन नहीं करे ताकि सभी जगह सुचारु रूप से पेयजल वितरण व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित की जा सके। पेयजल पाइप लाइनों पर अवैध जल कनैक्शन पाये जाने व टैंकर से पेयजल चोरी करने वालो के खिलाफ विभाग द्वारा पी डी पी एक्ट तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
No comments