Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

ABD NEWS:जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह रावमापा (बाल) में होगा आयोजित

ऊना/अंकुश शर्मा- जिला स्तरीय गणतंत्रत दिवस समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) ऊना में बडे़ हर्षोउल्लास के साथ मनाया ज...

ऊना/अंकुश शर्मा- जिला स्तरीय गणतंत्रत दिवस समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) ऊना में बडे़ हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा। समारोह के सफल आयोजन के लिए किए जाने वाले आवश्यक प्रबंधों हेतू उपायुक्त राघव शर्मा की अध्यक्षता में जिला के समस्त अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में कृषि मंत्री चंद्र कुमार मुख्य अतिथि होंगे। 
राघव शर्मा ने बताया कि कृषि मंत्री चंद्र कुमार 26 जनवरी को समारोह में शामिल होने से पूर्व प्रातः 10.40 मिनट पर शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे, जिसके पश्चात उनके द्वारा समारोह स्थल पर 10.55 मिनट पर ध्वजारोहण किया जाएगा तथा परेड का निरीक्षण करने के उपरांत मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस, होमगार्ड व एनसीसी तथा एनएसएस की टुकडियां शामिल होंगी। स्कूली बच्चों, पुलिस विभाग व भाषा विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा। समारोह में अतिरिक्त जिला के समग्र विकास को दर्शाती विभिन्न विभागों की विकासात्मक झांकियां भी निकाली जाएंगी जिनमें स्वास्थ्य, डीआरडीए, कृषि, उद्यान तथा महिला एवं बाल विकास विभाग व भाषा विभाग की झांकियां समारोह का हिस्सा बनेंगी। 
बैठक में एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर, एसी वरिन्दर शर्मा, एएसपी संजीव भाटिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। 

No comments