Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

जिला प्रशासन द्वारा आज 15 जनवरी को जिले की तहसीलों एवं सब तहसीलों में इंतकालों के निपटारे के लिए विशेष कैंप का आयोजन,

  अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर : जालंधर जिला प्रशासन द्वारा आज 15 जनवरी को सभी तहसीलों एवं सब तहसीलों में इंतकालों के निपटारे के...

 

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर : जालंधर जिला प्रशासन द्वारा आज 15 जनवरी को सभी तहसीलों एवं सब तहसीलों में इंतकालों के निपटारे के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल द्वारा बताया गया कि लोगों को विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ प्रदान करने की पंजाब सरकार की वचनबद्धता के तहत जिला प्रशासन ने शाहकोट, जालंधर-1, जालंधर-2, नकोदर, फिल्लौर और आदमपुर के अलावा, सब तहसील लोहियां, मेहतपुर, नूरमहल, करतारपुर और भोगपुर में इंतकाल के निपटारे के लिए विशेष कैंप लगाए जा रहे है। इन कैंपो में राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे और लोगों की संपत्तियों से संबंधित लंबित इंतकाल दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश पर पहले भी जिले की सभी तहसीलों व सब तहसीलों में लंबित इंतकाल मामलों के निपटारे के लिए कैंपो का आयोजन किया गया था, जिसमें एक ही दिन में 1718 मामलों का निपटारा किया गया था। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि पंजाब सरकार हर स्तर पर लोगों तक पहुंच रही है और उन्हें उचित और निर्बाध सेवाएं प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्व विभाग के प्रदर्शन के संबंध में शिकायत दर्ज करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 81849-00002 है और एनआरआई 94641-00168 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।



No comments