Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

जालंधर सांसद सुशील कुमार रिंकू द्वारा डेरा सचखंड बल्लां पहुंचकर डेरा सचखंड बल्लां के प्रमुख संत निरंजन दास जी को उनके 82वें जन्मदिवस की दी बधाई।

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / जालंधर : जालंधर सांसद सुशील कुमार रिंकू डेरा सचखंड बल्लां पहुंचे और उन्होंने डेरा सचखंड बल्लां के प्रमुख...

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / जालंधर : जालंधर सांसद सुशील कुमार रिंकू डेरा सचखंड बल्लां पहुंचे और उन्होंने डेरा सचखंड बल्लां के प्रमुख संत निरंजन दास जी के 82 वें जन्मदिवस की बधाई दी और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। सांसद सुशील कुमार रिंकू द्वारा कहा गया कि संतों के आशीर्वाद और मार्गदर्शन के बगैर इस दुनिया का उद्धार असंभव है क्योंकि गुरूजन ही हमें अंधेरे से रोशनी की तरफ ले जाते हैं। इस दौरान डेरा सचखंड बल्लां के प्रमुख संत निरंजन दास जी द्वारा अपने प्रवचनों के जरिए यहां आई हुई संगत को नाम और शब्द के साथ जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लोग नाम सिमरन और शब्द से जुड़कर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। इस दौरान उन्होंने समाज के सभी लोगों को अपनी जिम्मेवारियां व फर्ज बखूबी निभाने की अपील भी की और कहा कि चाहे आम नागरिक हो, नेता हो या कोई अधिकारी हमें समाज के प्रति अपने दायित्व को समझाना चाहिए और इसे निभाना चाहिए। उन्होंने कहा डेरा बल्लां की तरफ से पहले से ही समाज कल्याण के लिए ढेरों कार्य किया जा रहे हैं और समाज में सत गुरु रविदास महाराज जी की बाणी का प्रचार प्रसार करने के लिए डेरे की तरफ से अतुलनीय योगदान दिया गया है।




 

No comments