Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

ABD NEWS:सिंगा के लख दाता पीर मंदिर में झंडा चढ़ा कर किया भंडारा।

ऊना(अंकुश शर्मा); हरोली उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत सिंगा में 27 वां विशाल झंडा रस्म भंडारा वीरवार को मनाया जाएगा । ज्ञानी बाबा...

ऊना(अंकुश शर्मा);हरोली उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत सिंगा में 27 वां विशाल झंडा रस्म भंडारा वीरवार को मनाया जाएगा । ज्ञानी बाबा सिंगा वालो ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी लख दाता पीर लांला बाले जी की अपार किरपा से 27 वा विशाल भंडारा व झंडा रस्म वीरवार 18 जनबरी को मनाया गया । जिसकी अध्यक्षता गद्दीनशीन ज्ञानी बाबा ने की । जिसमे सुबह आठ बजे पूजाअर्चना कर उसके उपरांत वलबीर सिंह शारदा पस्सीवाल बीबी हरवंसी देवी गोलणी पंजाब के द्वारा झंडा रस्म अदा के उपरांत पूरे गांव की सुख के लिए अरदास की गई और पूरा गांव पीर के जयकारों से गूंज उठा और महोल भक्तिमय हुया । संगत ने पीर के लंगर का परशाद ग्रहण किया । इस अवसर पर इंदु बाला पंचायत सचिव हमीरपुर, पूर्व बीडीसी सदस्य कुलवीर सिंह, बीडीसी सदस्य कमल सैनी,रशपाल बेल्जियम, रूही,भोला बाबा,बंश,कार्तिक,सिम्मी,गगन,अमरीक सिंह, अमन,पंकज,सोनू,गुंजन,फौजी रजिंदर कुमार रेंसरीआदि मौजूद रहे।

No comments