Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

ABD NEWS:लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों के लिए बैठक का आयोजन

ऊना/अंकुश शर्मा - लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जिला ऊना में नियुक्त नोडल अधिकारियों के लिए जिला मुख्यालय ऊना में बैठक का आयोजन किया ...

ऊना/अंकुश शर्मा - लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जिला ऊना में नियुक्त नोडल अधिकारियों के लिए जिला मुख्यालय ऊना में बैठक का आयोजन किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त ऊना महेंद्र पाल गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान विभिन्न कार्यों एवं दायित्वों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी नोडल अधिकारियों से संबंधित विभिन्न दायित्वों बारे उन्हें विस्तृत जानकारी दी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि चुनाव संबंधी प्रत्येक कार्य को सभी अधिकारी गंभीरता से ले तथा सभी चुनाव संबंधी आदेशों, कार्यों व क्रियाकलापों को तय समयावधि में निष्पादित करें। उन्होंने कहा कि चुनावी ड्यूटी में सभी अधिकारियों को ईमानदारी, निष्पक्षता तथा पारदर्शिता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में आम जन मानुष की विश्वसनीयता निरंतर बरकरार रहे। बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता की शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने, चुनावी ड्युटियों के लिए जरूरी श्रम शक्ति, चुनावों के दौरान बेहतरीन परिवहन प्रबंधन, मीडिया प्रमाणीकरण एवं निगरानी समिति, आदर्श चुनाव आचार संहिता संबंधी शिकायत निवारण प्रणाली, मतदान के लिए दिव्यांग मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं, तथा कानून व्यवस्था सहित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई तथा संबंधित नोडल अधिकारियों को आवश्यक एवं महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया, राज्य कर एवं आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त नवनीत गुप्ता, उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक अंशुल धीमान, परियोजना अधिकारी डीआरडीए शेफाली शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी अजय कुमार सिंह, जिला पंचायत अधिकारी श्रवण कश्यप, क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी सुरेश धीमान, जिला कल्याण अधिकारी अनीता शर्मा, डीपीओ (आईसीडीएस) नरेंद्र कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी संजीव कुमार, तहसीलदार हुसन चंद सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मचारियों भी उपस्थित थे।

No comments