Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

ABD NEWS: हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत कुल्लू में पंचायती राज संस्थाओं के उप- निर्वाचन के लिए मतदाता सूचियों को तैयार करने का कार्यक्रम जारी

ABD NEWS कुल्लू: जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने जानकारी  दी  कि राज्य  निर्वाचन आयोग, हिमाचल ...

ABD NEWS कुल्लू:जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने जानकारी  दी  कि राज्य  निर्वाचन आयोग, हिमाचल प्रदेश द्वारा  8, जनवरी 2024 को जारी अधिसूचना  के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश पंचायती राज संस्थाओं के उप- निर्वाचन के लिए मतदाता सूचियों को तैयार करने का कार्यक्रम जारी किया गया है जिसमे जिला कुल्लू के वार्ड न० 4 मोहल- 2 ग्राम पंचायत मोहल विकास खण्ड कुल्लू, वार्ड न० । खनोटा ग्राम पंचायत भालसी  विकास खण्ड निरमंड तथा वार्ड न० 5 ठोजा व वार्ड न० 6 ग्राहण-1 ग्राम पंचायत कसोल विकास खण्ड भून्तर में उप निर्वाचन हेतु दिनांक 1 जनवरी 2024 को अर्हता  तिथि मानते हुए मतदाता सूचियों को तैयार करने हेतु निम्न प्रकार से कार्यक्रम अधिसूचित किया गया है:-मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 11 जनवरी 2024 को होगा , पुनरीक्षण प्राधिकारी के समक्ष दावे एवं आपत्तियां भरना 12 जनवरी 2024 से 17 जनवरी 2024 तक रहेगा,  पुनरीक्षण प्राधिकारी द्वारा दावों एवं आपत्तियों का निस्तारण 20 जनवरी 2024 तक किया जाएगा ।अपीलीय प्राधिकारी के समक्ष अपील दाखिल करने का समय  24 जनवरी 2024 तक रहेगा, अपीलीय प्राधिकारी द्वारा अपीलों का निपटान 29 जनवरी 2024 तक किया जायेगा  तथा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 31 जनवरी 2024 को किया जाएगा । उपरोक्त ग्राम पंचायतों के सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि यदि किसी व्यक्ति को उक्त पंचायतों की  मतदाता सूचियों में नाम सम्मिलित करना हो या कोई दावा या आक्षेप हो तो सम्बंधित विकास खण्ड के पुनर्निरीक्षण अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी तथा ग्राम पंचायत के सचिव से सम्पर्क कर सकते है। दावे या आक्षेप प्रस्तुत करने के लिए निर्धारित प्रपत्र उपरोक्त कार्यालयों में निशुल्क उपलब्ध होगे ।

No comments