Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

यूपी के उन्नाव में भाई की पत्नी के साथ की छेड़छाड़ व परिवार के साथ मारपीट,पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर लगाया मामला रफा दफा करने का आरोप।

31 जनवरी। क्षितिज बाजपेई। ज़िला रिपोर्टर उन्नाव यूपी।  उत्तर प्रदेश के उन्नाव ज़िले के थाना हसनगंज के अन्तर्गत सोनिया(काल्पनिक न...


31 जनवरी।
क्षितिज बाजपेई।
ज़िला रिपोर्टर उन्नाव यूपी।

 उत्तर प्रदेश के उन्नाव ज़िले के थाना हसनगंज के अन्तर्गत सोनिया(काल्पनिक नाम) के साथ छेड़ छाड़ और उसके परिवार जनों के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त सूचना के अनुसार 27 जनवरी 2024 करीब सुबह 10:00 बजे गुड़िया अपने घर में अकेली थी। उनके पति अपने काम पर गए हुए थे। उनके पति के भाई इमरान पुत्र कमाल गुड़िया के घर में घुस। आया और गुड़िया से कहने लगा की बहुत दिनों के बाद अकेले मिले हो। इस समय की तलाश में आरोपी कई दिनों से था।पीड़िता के बयान अनुसार इमरान पुत्र कमल ने गुड़िया के साथ छेड़छाड़ की नाजुक अंगों को भी छूने लगा और गुड़िया के शोर मचाने पर इमरान घर से भाग गया। फिर जब गुड़िया का पति रेहान घर आया तो गुड़िया ने पूरी घटना अपने पति को बताई तो गुड़िया का पति रेहान अपने भाई कमाल और उसके बेटे को अपने घर बुलाया घर आते ही कमाल और उसका बेटा इमरान गुड़िया के सर पर लाठी से वार कर दिया। जिससे गुड़िया का सिर फट गया और लाठी डंडों से मारा। जिसमें गुड़िया का पति भी घायल हुआ और गुड़िया को लाठी डंडो से पीटा। उसके बाद इमरान ने बाहर से भी लड़कों को बुलाकर उनके घर पर तोड़फोड़ की और गुड़िया के पति रिहान को दौड़ाया।अपनी जान बचाकर रेहान डर कर अपने पूरे परिवार को लेकर गांव से भाग निकला। इस घटना के बारे में गुड़िया ने हसनगंज थाने में शिकायत पत्र दिया। पीड़ित पक्ष के अनुसार दरोगा कृष्ण मोहन मिश्रा ने पहले ही इमरान से पैसे लेकर बैठा था जिससे उनके ऊपर जबरन जोर बनाने लगा और कहने लगा समझौता कर लो। वरना फर्जी केस बढ़ाकर तुम सबको मैं जेल भेज दूंगा। कृष्ण मोहन मिश्रा जो इस केस की छानबीन कर रहे हैं वह गुड़िया के पति से पैसों की भी मांग कर रहे थे।

No comments