Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

ABD NEWS:ऊना जिले मे धर्मशाला का व्यक्ति वाईक लेकर हुआ  फरार

ऊना/अंकुश शर्मा : ऊना जिला के थाना सदर मे फरियाद पुत्र श्री महबूब, गाँव अबादा बराना के स्थिर निवासी की शिकायत को दर्ज किया गया ...

ऊना/अंकुश शर्मा :ऊना जिला के थाना सदर मे फरियाद पुत्र श्री महबूब, गाँव अबादा बराना के स्थिर निवासी की शिकायत को दर्ज किया गया । उनका कहना है की ऊँहोने अपनी पल्सर मोटरसाइकिल नम्बरी HP90-1188 की बिक्री के संबंध में OLX पर एक विज्ञापन पोस्ट डाली थीIजिसे खरीदने के लिए इसे इसके फोन पर अमन कपूर पुत्र श्री राजिंदर कुमार,निवासी धर्मशाला का संदेश प्राप्त हुआ । दिनांक 07.12.2023 को दोपहर 2:10 बजे, इसे आरोपी का फोन आया और उसके बुलाने पर यह बस अड्डा ऊना के बाहर उस से उस मोटरसाइकिल सहित मिलने पहुँचा । आरोपी ने वहाँ इसके साथ उस मोटरसाइकिल की सवारी की और जैसे ही आरोपी ने इसे बस अड्डा ऊना में उतारा, आरोपी इसकी अनुमति के बिना ही इसकी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया, जो अभी तक इसे नहीं मिली है I इस सम्बन्ध में आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने  धारा 379 के अंतर्गत मामला दर्ज कर अगामी कार्यवाहि जारी है I

No comments