Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

संत निरंकारी मिशन की शाखा लुहरी के सदस्यों ने प्रोजेक्ट अमृत' के अंतर्गत लुहरी के डीएफओ आवास व आफिस में चलाया सफाई अभियान।

संत निरंकारी मिशन द्वारा 'प्रोजेक्ट अमृत' के अंतर्गत 'स्वच्छ जल, स्वच्छ मन' कार्यक्रम के अंतर्गत संत निरंकारी मि...

संत निरंकारी मिशन द्वारा 'प्रोजेक्ट अमृत' के अंतर्गत 'स्वच्छ जल, स्वच्छ मन' कार्यक्रम के अंतर्गत संत निरंकारी मिशन की ब्रांच लुहरी की साधसंगत सेवादल के सदस्यों ने डीएफओ आवास,आफिस और सार्वजनिक शौचालय की सफाई की गई। यह कार्यक्रम रविवार सुबह 8 बजे से 12 बजे तक चला।इसमें पूरे परिसर  की पूरी सफाई की गई। इसके पश्चात सत्संग भवन तथा आस पास की सभी जगहों की सफाई भी की गई। यह सफाई अभियान सुचारू रूप से कराया गया,जिसमें सेवा दल, निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन और सत्संग के सभी सदस्यों ने भरपूर योगदान दिया।
यह सफाई अभियान आज पूरे भारत में 1500 से अधिक स्थानों के 900 शहरों और 27 राज्यों में किया गया। बाबा हरदेव सिंह महाराज की शिक्षाओं एवं प्रेरणाओं के अनुसार संत निरंकारी मिशन 'प्रदूषण चाहे अंदर का हो या बाहर का दोनों ही हानिकारक है', 'स्वच्छ जल, स्वच्छ मन' जैसे संदेशों को जन-जन तक पहुंचा रहा है। 'प्रोजेक्ट अमृत' के अंतर्गत सतगुरु का यही संदेश है कि पूरे विश्व में सुंदर एवं स्वच्छ संसार का निर्माण हो। संत निरंकारी मिशन ऐसे कई सामाजिक कार्य कर रहा है, जो समाज को प्रेरणा दे रहे है। मिशन का मुख्य उद्देश्य मानव को मानव से जोड़ना है और प्रेम, भाईचारे और मिलवर्तन का संदेश हर जन तक पहुंचना है।इसमें स्थानीय पंचायत के उपप्रधान सुलेन्द्र और चांद के साथ अन्य गणमान्य संत उपस्थित रहे।

No comments