Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

पुलिस कमिश्नरेट जालंधर द्वारा लॉरेंसबिश्नोई गैंग से जुड़े 08 गैंगस्टरों को किया गिरफ्तार।

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर : पुलिस कमिश्नरेट जालंधर द्वारा लॉरेंसबिश्नोई गैंग से जुड़े 08 गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया गया है। ...


अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर : पुलिस कमिश्नरेट जालंधर द्वारा लॉरेंसबिश्नोई गैंग से जुड़े 08 गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कमिश्नरेट जालंधर द्वारा गिरफ्तार किए गए यह सभी गैंगस्टर जबरन वसूली, धमकी और विभिन्न अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे। मामले का खुलासा करते हुए, पुलिस कमिश्नरेट जालंधर द्वारा बताया गया कि थाना डिवीजन 04 जालंधर में धारा 387,34 आईपीसी, 25-54- 59 आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर नंबर 11 दिनांक 29-01-2024 दर्ज है जिसके आधार पर इन सभी 08 गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया गया है।


पुलिस कमिश्नरेट जालंधर द्वारा बताया कि जिन 08 गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान संजय बावा पुत्र हरि मित्तल निवासी एच.एन.-338 मोहल्ला करार खान जालंधर, दीपक कुमार उर्फ दीपक पुत्र महेंद्र पाल निवासी एच. एन. 41 रतन नगर गुलाब देवी रोड जालंधर, गजिंदर राजपुर उर्फ गज्जू पुत्र शाम बिहारी निवासी न्यू शहीद बाबू लाभ सिंह नगर जालंधर, राधे पुत्र सोम पाल निवासी नंबर 556 न्यू शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, अभिषेक गिल पुत्र राज कुमार निवासी गुरदेव नगर जालंधर, पप्पू पुत्र सोम पाल निवासी 569 शहीद बाबू लाभ सिंह नजर जालंधर, मनोज पुत्र जगदीश निवासी 569 शहीद बाबू लाभ सिंह जालंधर और दीपक कुमार उर्फ दीपक पुत्र फूल चंद निवासी 481/6 शहीद बाबू लाभ सिंह जालंधर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इन सभी गैंगस्टरों को धोबी घाट नजदीक टीवी टावर जालंधर से गिरफ्तार किया गया है। 



कमिश्नरेट जालंधर द्वारा गिरफ्तार किए गए इन सभी 08 आरोपियों से 01 पिस्तौल 30 बोर, 05 कारतूस, 01 पिस्तौल 32 बोर समेत 05 कारतूस, 01 देसी कट्टा 315 बोर, 04 मैगजीन, 01 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल व 02 एक्टिवा बरामद किए गए है।






No comments