Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

प्रदेश के पेंशनर्स प्रत्येक जिले में जिलाधीश के माध्यम से मुख्य्मंत्री को देंगे ज्ञापन: हरमेश राणा।

टाहलीवाल(ऊना):हिमाचल पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ज़िला ऊना के अध्यक्ष व पूर्व उपशिक्षा निदेशक हरमेश राणा ने सूचित करते हुए बताया ह...

टाहलीवाल(ऊना):हिमाचल पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ज़िला ऊना के अध्यक्ष व पूर्व उपशिक्षा निदेशक हरमेश राणा ने सूचित करते हुए बताया है,कि हिमाचल पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारणी के निर्देश अनुसार अपनी चिरलंबित मांगों के संबंध में 12 फरबरी 2024 को प्रदेष के पेंशनर्स अपने–अपने जिला में मुख्य्मंत्री को जिलाधीश के माध्यम से ज्ञापन देंगे।
इसी संदर्भ में जिला ऊना के हिमाचल सरकार से सेवानिर्बित पेंशनर्स 12 फरबरी,2024 दिन सोमवार को प्रातः 10:30 बजे म्युनिसिपल पार्क ऊना में बैठक करेंगे।
उसके बाद जलूस की शक्ल में जिलाधीश ऊना को ज्ञापन देने के लिए प्रस्थान करेंगे।

मुख्य मांगें:
1. 1जनवरी,2016 से 31 जनवरी,2022 तक के पेंशनर्स को छठे वेतन आयोग के अनुसार उनको ग्रेच्युटी, कॉम्यूटेशन, लीव एंकेशमेंट इत्यादि के बकाए का एक मुश्त भुगतान करना।

2. 1जनवरी ,2016 से पहले सेवानिवृत पेंशनर्स का पे मैट्रिक्स के आधार पर संशोधित पेंशन का लाभ देना व शेष लंबित 80% बकाये का एक मुश्त भुगतान करना।

3.1जनवरी,2016 से 31 जनवरी,2022 के अंतराल में जो फैमिली पेंशनर्स प्रभु को प्यारे हो गए है, उनके उत्तराधिकारियों को संशोधित पैंशन से होने वाले लाभ देने का आदेश शीघ्र जारी करना।

4. चिरलंबित मैडिकल बिलों के भुगतान के लिए बजट का प्रावधान करना।

5.12% महंगाई भत्ते की लंबित तीन किस्तों की अदायगी करना।

जिला अध्यक्ष के साथ महासचिव धर्म दत्त  वशिष्ठ, गुबचन भट्टी, मेहर चंदेल, महेंद्र शर्मा,सचिन केपी सूद, बंगाणा के अशोक ठाकुर, सचिव शिव कुमार कश्यप तथा बलदेव व अन्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
जिला ऊना के सभी पेंशनर्स से अनुरोध है कि वे 12 फरबरी, सोमवार को 10:30 बजे म्युनिसिपल पार्क ऊना अपने  अधिकारों की रक्षा के लिए हर हालत में पहुंचे ताकि सरकार को आपकी शक्ति का पता चले, ओर आपकी मांगे मानने का आदेश जारी करें।

No comments