Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

34 वर्षीय महिला ने बच्चा ना होने के कारण फंदा लगा कर की आत्महत्या।

टाहलीवाल(ऊना): बाथू के वार्ड नंबर 11में 34 वर्षीय सुनीता देवी ने बच्चा ना होने की वजह से पंखे के साथ फंदा लगा के की आत्महत्या।...


टाहलीवाल(ऊना): बाथू के वार्ड नंबर 11में 34 वर्षीय सुनीता देवी ने बच्चा ना होने की वजह से पंखे के साथ फंदा लगा के की आत्महत्या। एसएचओ अशोक कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है सुनीता देवी पत्नी संदीप कुमार पिछले 4 वर्ष से गांव बाथू में स्थाई रूप से रह रही थी,ओर महिला का पति संदीप कुमार विदेश में नौकरी करता है। बताया गया है कि सुनीता देवी की शादी को लगभग 7 वर्ष पूरे हो गए हैं।ओर उनको अभी तक कोई बच्चा पैदा नहीं हुआ था।जिसके चलते उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं चल रही थी,ओर जिसके चलते सुनीता देवी ने पंखे के साथ फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली और साथ में एक सुसाइड नोट लिख कर भी छोड़ कर गई हैं।

1.सुनीता देवी पत्नी संदीप कुमार के मायके निकू नंगल पंजाब के है।
2.ससुराल बसूही होशियारपुर।
3.बाथू के वार्ड नंबर 11 में पिछले 4 वर्षों से जमीन खरीद कर के अपनी जमीन बनाई हुई थी।
4.सुसाइड नोट में सुनीता देवी ने लिखा था कि मेरे मरने के बाद बाथू वाली जमीन मेरे पति को दी जाए।
5.मैं अपनी मौत की जिमेदार खुद हूं ।
6.बच्चा ना होने की वजह से की आत्महत्या।

भाई का बयान : जगदीश राम सिंह ने पुलिस को बयान देते हुए बताया है कि वे अपनी बहन सुनीता को फोन कर रहे थे और सुनीता ने उनका फोन नही उठाया जिसके कारण वे परेशान हो गए और वे मौके पर अपनी बहन के घर बाथू में पहुंचे और उन्होंने घर पहुंच कर देखा की उनकी बहन सुनीता ने दरवाजा बंद कर के रखा था उनके द्वारा दरवाजा खटखटाने पर भी उनकी बहन सुनीता ने दरवाजा नहीं खोला फिर उनको कुछ शक होने पर उन्होंने दरवाजा तोड़ कर जैसे ही बाहर से अंदर की ओर देखा तो पाया कि उनकी बहन सुनीता देवी पंखे के साथ फंदा लगाकर मृत अवस्था में थी और उन्होंने तुरंत ही पुलिस को इस बारे में सूचना दी। 
फिर मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन द्वारा शानबीन करने पर उनको मृत अवस्था में पड़ी सुनीता देवी के पास से एक सुसाइड नोट और एक डायरी और एक पेन बरामद हुआ।मौके पर पहुंचे स्टेशन हाउस ऑफिसर अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें मौके पर बरामद हुई चीजों पेन, डायरी,सुसाइड नोट और फंदा बनाई हुई चुनी को अपने कब्जे में लेकर के मृतक महिला की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस प्रशासन द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।

No comments