Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

कलाकारों ने ग्रामीणों को प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कई योजनाओं के बारे में किया जागरूक।

ऊना(अंकुश शर्मा): पूर्वी कलामंच जलग्रां और आरके कलामंच चिंतपूर्णी ने वीरवार को जिला में विशेष प्रचार अभियान में हिस्सा लिया। पूर...

ऊना(अंकुश शर्मा): पूर्वी कलामंच जलग्रां और आरके कलामंच चिंतपूर्णी ने वीरवार को जिला में विशेष प्रचार अभियान में हिस्सा लिया। पूर्वी कलामंच के कलाकारों ने कुठार खुर्द व भटोली, जबकि RK कलामंच ने बदमाणा व धर्मशाला महंतां में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को मनोरंजन करने के साथ-साथ सरकार द्वारा जनहित में लागू की जा रही विभिन्न नीतियों और सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया। इस दौरान ग्रामीणों को सुखाश्रय योजना, स्वरोज़गार स्टार्ट अप योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना और इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना की जानकारी भी दी है। इसके अलावा, सरकार की नीतियों और उपलब्धियों पर प्रकाशित प्रचार सामग्री भी लोगों को भेजी जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। समस्त पंचायतों के प्रतिनिधियों सहित स्थानीय लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।
Buy e book online

No comments