Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

ऊना में साइवर सुरक्षा के विषय में जागरूकता कार्यशाला आयोजित

  जिला मुख्यालय ऊना में साइबर सुरक्षा के विषय में एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जिला के विभिन्न विभागों के अधिक...

 जिला मुख्यालय ऊना में साइबर सुरक्षा के विषय में एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला की अध्यक्षता उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने की। 
इस अवसर पर उपायुक्त ऊना ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र ऊना के अधिकारियों को निर्देश दिए की कार्यशाला में सांझा की गई जानकारी को जिला के सभी कार्यालय में भी सांझा किया जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक कार्यालय द्वारा अपने स्तर पर भी साइबर अपराध से संबंधित कार्यशाला का आयोजन हो ताकि विभिन्न कार्यालयों में अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को भी इस महत्वपूर्ण विषय वारे जागरूक किया जा सके। इसके अलावा सभी जिला अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सरकारी कार्यालयों के कंप्यूटर सिस्टम में सरकारी कार्यों के अलावा कोई भी निजी कार्य न किया जाए और न ही कोई अन्य वेबसाइट को चलाया जाए ताकि साइबर अपराध की शत-प्रतिशत रोकथाम सुनिश्चित की जा सके।
कार्यशाला में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के जिला अधिकारी संजीव कुमार ने साइबर अपराध के विभिन्न तरीकों तथा इससे बचाव संबंधी विभिन्न पहलुओं बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कंप्यूटर सिस्टम में असली सॉफ्टवेयर तथा एंटीवायरस के इस्तेमाल से साइबर अपराध से जुड़े मामलों को कम किया जा सकता है। इसके अलावा संदिग्ध ई-मेल संदेशों तथा लिंक्स को खोलने तथा प्रलोभन से बचें तथा किसी भी स्थिति में अपना ओटीपी, पासवर्ड व सीवीवी नंबर सांझा न करें। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध के माध्यम से ठगी के शिकार व्यक्ति को पुलिस में शिकायत दर्ज करवानी चाहिए।
कार्यशाला में उद्यान विभाग के उपनिदेशक के के भारद्वाज, कृषि विभाग के उपनिदेशक कुलभूषण धीमान, जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) नरेंद्र कुमार, खंड विकास अधिकारी अंब ओम पाल डोगरा, खंड विकास अधिकारी बंगाना सुभाष अत्री, वरिष्ठ मत्स्य अधिकारी राम सिंह, उद्यान विकास अधिकारी नेहा सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

No comments