Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

बालोतरा: अग्रसेन शिक्षण संस्थान में इनरव्हील क्लब अध्यक्षा ममता गोलेच्छा ने छात्रों को हेल्थ एंड सेनिटेशन का दिया प्रशिक्षण

बालोतरा: ABD NEWS (असरफ मारोठी राजस्थान राज्य ब्यूरो) इनरव्हील क्लब बालोतरा प्रतिमाह की थीम पर कर रहा कार्य, शुक्रवार को अग्रसेन शिक्षण संस...

बालोतरा: ABD NEWS (असरफ मारोठी राजस्थान राज्य ब्यूरो) इनरव्हील क्लब बालोतरा प्रतिमाह की थीम पर कर रहा कार्य, शुक्रवार को अग्रसेन शिक्षण संस्थान में इनरव्हील क्लब अध्यक्षा ममता गोलेच्छा ने छात्रों को हेल्थ एंड सेनिटेशन का दिया प्रशिक्षण,  अग्रसेन शिक्षण संस्थान द्वारा शुक्रवार को आयोजित महर्षि दयानंद सरस्वती की 220 वीं जन्म जयंती अवसर पर व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण शिविर का किया आयोजन।
आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने लिया भाग, विधालय प्रधानाचार्य सूरज प्रकाश सोनी ने बताया कि इनरव्हील क्लब अध्यक्षा ममता गोलेच्छा ने शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक विकास के बारे में छात्रों को ताली वादन, महाप्राण ध्वनि, भोजन कैसे करना आदि का प्रशिक्षण और संस्कार दिया गया।
इस अवसर पर सभी छात्रों ने नववर्ष पर शुभ संकल्प लेते हुए मौन पूर्वक भोजन करने का विशेष संकल्प भी लिया गया क्लब अध्यक्षा गोलेछा ने छात्रों को स्मरण शक्ति विकसित करने के अनेक टिप्स भी बताएं, प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को ताड़ासन आदि आसान और प्रायोगिक प्रयोग भी करवाए, इस अवसर पर गोलेछा ने बताया कि छात्रों को नए साल में सबसे पहले अपना गोल निर्धारित करना है। गोल को प्राप्त करने के लिए छात्रों को इन 8 बातों का विशेष ध्यान में रखना होगा 1.स्वास्थ्य 2. ईश्वर में विश्वास 3. प्यार 4. दोस्त 5. परिवार 6. उद्देश्य 7. जुनून 8. शिक्षा। इन आठों बातों को ध्यान में रखकर ही छात्र अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। अग्रसेन शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में क्लब अध्यक्षा ममता गोलेछा का सम्मान किया गया, अग्रसेन शिक्षण संस्थान अध्यक्ष सरजू प्रसाद गर्ग ने सभी आगुंतकों का आभार व्यक्त किया गया, इस अवसर पर क्लब सदस्या अल्पना नाहटा, खुशबू ढेलडिया, अनिता चौपड़ा, जमना अग्रवाल, स्वरुप दवे, महेश वैष्णव, विनिता गोयल, बालुराम गोदारा सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा, मंच का सफ़ल संचालन सुमित दवे ने किया

No comments