बालोतरा:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) पुलिस की मादक तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, 05.25 ग्राम एम.डी.एम.ए. (एमडी) सहित माद...
बालोतरा:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) पुलिस की मादक तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, 05.25 ग्राम एम.डी.एम.ए. (एमडी) सहित मादक पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को किया जब्त, एक मुलजिम को किया गिरफ्तार
बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध जारी निरंतर कार्यवाही के संबंध में प्रदत्त निर्देशानुसार बालोतरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव, व सुश्री मनीषा गुर्जर आरपीएस, वृताधिकारी वृत बालोतरा के निकट सुपरविजन में बालोतरा थानाधिकारी ओमप्रकाश नि.पु. ने मय पुलिस टीम तथा डीएसटी बालोतरा द्वारा संयुक्त रूप से की कार्यवाही
मुलजिम महेन्द्र कुमार पुत्र हरिराम जाति पालीवाल उम्र 26 वर्ष निवासी उमरलाई पुलिस थाना कल्याणपुर जिला बालोतरा को दस्तयाब कर मुलजिम के कब्जा से पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ 05.25 ग्राम एम.डी.एम.ए. (एम.डी.) (कीमत 1 लाख रूपये लगभग) व अवैध पदार्थ परिवहन करने में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट कार (कीमत 7 लाख रूपये) को जब्त करने में पुलिस ने की सफलता हासिल, आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अवैध मादक पदार्थ खरीद-फरोख्त व सप्लायर्स नेटवर्क के सम्बन्ध मे थानाधिकारी पुलिस थाना जसोल द्वारा अन्वेषण जारी है। इससे पूर्व दिनांक 18.03.2024 को बालोतरा पुलिस ने मुलजिम कालुसिंह के कब्जे से भी अवैध मादक पदार्थ स्मैक को बरामद किया गया चुका है।
No comments