Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

ब्लडमैन जितेन्द्र सोनी ने 167वी बार रक्तदान कर अपने पूजनीय माता-पिता को दी श्रद्धांजली,वर्ड ह्युमन राइट् आर्गनाइजेशन के सहयोग से लगाया रक्तदान रक्तदान शिविर।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर: रैड क्रास सोसाइटी, पंजाब के पैटर्न जितेन्द्र जितेन्द्र सोनी ने सोनी परिवार और वर्ड ह्...

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर: रैड क्रास सोसाइटी, पंजाब के पैटर्न जितेन्द्र जितेन्द्र सोनी ने सोनी परिवार और वर्ड ह्युमन राइट्स आर्गनाइजेशन के सहयोग से संजय कराटे, माडल टाउन, जालंधर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कैंप हर वर्ष की तरह ब्लडमैन जितेन्द्र सोनी ने अपने पूजनीय माता-पिता स्व. ब्रज बाला सोनी एवं स्व. सुरेंद्र पाल सोनी जी की स्मृति में लगाया गया । इस विशेष शिविर में समस्त पारिवारिक सदस्यों सहित रक्तदानीयों ने रक्तदान कर दिवंगत आत्मओ को श्रद्धांजली अर्पित की गई। 

रैड क्रास सोसाइटी, पंजाब के पैटर्न जितेन्द्र सोनी ने 167वी बार रक्तदान कर सही अर्थो में अपने पूर्वजों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्री जितेन्द्र ने समस्त देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक इन्सान को जरूरतमंदों के लिए कम-से-कम साल में एक बार रक्तदान जरुर करना चाहिए। इस मौके पर वर्ड ह्युमन की और से विवेक अग्रवाल जी ने सभी आए हुए रक्तदानीयों को स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट देकर सभी का धन्यवाद किया । इस अवसर पर डाक्टर गुरपिनदर कौर ने बताया कि स्थानीय सिविल हस्पताल, जालंधर में हर महीने 700 से 750 युनिट रक्त की आवश्यकता होती है जोकि रक्तदान शिविर के आयोजन के बिना बिल्कुल भी सम्भव नहीं है एवं रक्तदान करने से हमारा आयरन लेवल सन्तुलित रहता है और शरीर में तंदरुस्ती भी रहती है । इस अवसर पर ब्लडमैन जितेन्द्र सोनी ने कहा कि वह अपने पिता जी के लिए पहली बार रक्तदान 18 वर्ष में किया था । उस समय रक्त के काफी मशक्कत करने के बाद भी रक्त न मिलने के कारण उस समय यह प्रण लिया की किसी भी जरूरतमंद को रक्त की कमी न हो, इसलिए लगभग 2000 से 2500 युनिट रक्तदान करवा कर जरूरतमंद की मदद करते है । इस अवसर पर राजीव सुद ने 105 वा बार रक्तदान करते हुए कहा कि वह आगे भी रक्तदान शिविर में सहयोग करते रहे है और जल्द ही रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगे, इस प्रवीण पब्बी, विजय गांधी, राजिव सुद, शैल अग्रवाल, सुधा गांधी, मोनिका सोनी, केशव सोनी, मुक्ता सोनी, प्रिया बिंद्रा, तेजस्वी भंडारी, रसिया बिंद्रा, हृदयेश सोनी, जयेश सोनी, रितेश सुद, आदित्य सोनी, नमिश बिंद्रा, जगत पाल मैनी,देव राज कुमार, असिश सभी रक्तदानीयों के इलावा 53 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया।

No comments