अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/कपूरथला : एसएसपी (आईपीएस) वत्सला गुप्ता कपूरथला पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सीआईए स्टाफ फ...
अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/कपूरथला : एसएसपी (आईपीएस) वत्सला गुप्ता कपूरथला पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सीआईए स्टाफ फगवाड़ा पुलिस की टीम द्वारा मध्य प्रदेश से संचालित एक अंतरराज्यीय अवैध हथियारो की तस्करी और लूटपाट करने में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कपूरथला पुलिस सीआईए स्टाफ फगवाड़ा की टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए इन तीनों आरोपियों की पहचान सुखवंत सिंह उर्फसुखा, रोशन सिंह, अजय कुमार के रुप में हुई है।
कपूरथला पुलिस सीआईए स्टाफ फगवाड़ा की टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए इन तीनों आरोपियों से 07 पिस्तौल,35 कारतूस और एक स्विफ्ट कार जिसका नंबर PB 8-DB 0797 है बरामद किए गए हैं। कपूरथला पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि गिरफ्तार किए गए इन सभी आरोपियों के खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।
No comments