Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

वोल्टास एनर्जी इनकॉरपोरेशन कंपनी पर कर्मचारी ने जड़े गाली गलौच व जान से मारने की धमकी के आरोप ,पुलिस ने मामला दर्ज़ कर कानूनी कार्यवाही की शुरू।

4 मार्च। अंकुश शर्मा, ज़िला रिपोर्टर ऊना। अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़। ज़िला ऊना के अंतर्गत औद्यौगिक क्षेत्र टाहलीवाल में स्थित वोल...

4 मार्च।
अंकुश शर्मा, ज़िला रिपोर्टर ऊना।
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़।
ज़िला ऊना के अंतर्गत औद्यौगिक क्षेत्र टाहलीवाल में स्थित वोल्टास एनर्जी इनकॉरपोरेशन कंपनी पर कर्मचारी ने जड़े मानसिक उत्पीड़न के आरोप पुलिस ने मामला दर्ज़ कर कानूनी कार्यवाही की शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता राजेश कुमार पुत्र श्री नत्थी राम का कहना है कि ये Voltas Energy Incorporation (पता :- तहसील :- हरोली, जिला :- ऊना) कंपनी में प्रोडक्शन सुपरवाइजर के पद पर दिनांक :- 14 अप्रैल 2023 से कार्यरत है। कंपनी के मालिक राजेश गुप्ता (मोबाइल नंबर :- 9871701000) द्वारा पिछले 5 – 6 महीनों से इन्हें परेशान किया जा रहा है । शिकायतकर्ता के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर गाली – गलौच की जाती है और जान से मारने की धमकी दी जाती है । इस बात का प्रमाण इनके पास कॉल रिकॉर्डिंग में भी मौजूद है । इस विषय में इन्होंने पुलिस थाना टाहलीवाल में दिनांक :- 6 नवंबर 2023 को शिकायत दर्ज करवाई थी, परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है तथा इन्होने शिकायत नंबर 942806 के माध्यम से भी शिकायत दर्ज करवाई थी पर इस शिकायत के संदर्भ में कंपनी मालिक पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी । अतः इनका विभाग से अनुरोध है की इस विषय में कंपनी मालिक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कर इनकी समस्या का समाधान किया जाए। शिकायतकर्ता राजेश कुमार द्वारा पूर्व में दी गई शिकायत पर थाना टाहलीवाल से कलन्दरा जेर धारा 107/150 दण्ड प्रक्रिया संहिता (Cr.PC.) के तहत खिलाफ राजेश गुप्ता फैक्टरी मालिक Voltas Energy Incorporation जिला ऊना के दिनांक 18.01.2024 को आगामी कार्यवाही हेतू एसडीएम हरोली को भेजा गया है। उक्त कार्यवाही से शिकायतकर्ता राजेश कुमार संतुष्ट न है जो दिनांक 01.03.2024 को शिकायत पत्र कार्यवाही हेतू पुनः प्राप्त हुआ है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उपरोक्त कार्यवाही के बावजूद भी फैक्टरी मालिक राजेश गुप्ता इसे गाली-गलौच करता है व जान से मारने की धमकी दे रहा है। राजेश कुमार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला जुर्म जेर धारा 504, 506 IPC का मुकदमा दर्ज किया गया तथा आगामी अन्वेषण हेतू सहायक उपनिरीक्षक संजय शर्मा को लगाया गया ।

No comments