Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

किसान सभा प्रोजेक्ट प्रभावित किसानों के हक की लड़ाई अंतिम क्षण तक लड़ेगी :राकेश सिंघा

हिमाचल किसान सभा लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट 210 मेगावाट प्रभावित पंचायतों की बैठक सोमवार को नीरथ में आयोजित की गई ।बैठक में प्रभावि...

हिमाचल किसान सभा लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट 210 मेगावाट प्रभावित पंचायतों की बैठक सोमवार को नीरथ में आयोजित की गई ।बैठक में प्रभावित पंचायतों की समस्याओं व 16 फरवरी को प्रशासन,सतलुज जल विद्युत निगम व किसान सभा के बीच जो सहमति बनी थी उस पर चर्चा की गई।
     बैठक में किसान सभा राज्य सचिव राकेश सिंघा,डॉ ओंकार शाद,किसान सभा जिला महासचिव देवकी नंद,जिलाध्यक्ष प्रेम चौहान मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि उस बैठक में प्रशासन ने माना था कि जहां पर दरारों व प्रदूषण का सर्वे हो चुका है उन्हें मुआवजा देने व जहां पर दरारों व प्रदूषण का सर्वे होना है उसका जल्द करने का आश्वासन दिया था। परंतु अभी तक न तो सर्वे हुआ है और न ही मुआवजा दिया गया है, जिससे जनता में प्रशासन के प्रति रोष है।
       उन्होंने कहा कि किसान सभा प्रोजेक्ट प्रभावित पंचायतों के किसानों के हक की लड़ाई अंतिम क्षण तक लड़ेगी चाहे रोजगार का मुद्दा हो,900 मीटर के दायरे को बढ़ाने का मुद्दा हो,पानी व लाडा का पैसा खर्च करने का मुद्दा हो इन मुद्धों को लेकर संघर्ष किया जाएगा।
      बैठक में फैसला लिया गया कि 6 मार्च को निथर,रामपुर व कोटगढ़ में इन समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा।
    प्रदर्शन में देलठ पंचायत की पूर्व प्रधान कृष्णा राणा,शमथला पंचायत के उपप्रधान काकु कश्यप,करंगला पंचायत के उपप्रधान पदम,रेवती देवी,मेहरू दासी,हरू राम, जोगिंदर, ऋषि ,ललित, गोपाल,ओ पी चौहान,महेंद्र,नोहगी देवी, जन्मेष, वीर सिंह,रमेश कुमार,हरदयाल कपूर,ओमचंद, तुषार,फुला देवी,लता देवी,कंवर सिंह आदि मौजूद रहे।

No comments