Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

गोल्डन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (ICTO) में फेयरवेल पार्टी की धूम।

विकासखण्ड निरमण्ड के अंतर्गत गोल्डन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (ICTO) बागीपुल में सत्र 2023 के विद्यार्थियो के लिए फेयरवेल पार्टी...

विकासखण्ड निरमण्ड के अंतर्गत गोल्डन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (ICTO) बागीपुल में सत्र 2023 के विद्यार्थियो के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपप्रधान ग्राम पंचायत नोर यशपाल ठाकुर मुख्यतिथि व संतोष बंसल सहित डॉक्टर राजीव, डॉक्टर धर्मचंद, कमलेश आदि विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। इस दौरान विद्यार्थियो ने रंगारंगा कार्यक्रम प्रस्तुत किए । मुख्यतिथि ने सभी विद्यार्थियो को शिक्षा के क्षेत्र में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की ताकि सभी विद्यार्थियो को सरकारी योजनाओं का ज्ञान हो। संस्थान प्रबंधक संदीप ने वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट पढ़ी तथा सभी उतीर्ण हुए विद्यार्थियो को स्मृति चिन्ह व रिजल्ट कार्ड दिए गए। संस्थान प्रबंधक ने कहा कि सभी पासआउट हुए विद्यार्थियो की जॉब प्लेसमेंट करवाना हमारा प्रथम कर्तव्य है और अप्रैल 2024 में सभी पास आउट विद्यार्थियो की प्लेसमेंट करवाई जाएगी तथा सत्र 2024-2025 के लिए संस्थान में एडमिशन आरम्भ हो गई है जिसमें सभी स्टूडेंट को फ्री वोकेशनल ट्रेनिंग करवाई जाएगी। सत्र 2023-2024 में इस संस्थान में कंप्यूटर, प्लम्बर, इलेक्ट्रिशन, फ़ूड प्रोसेसिंग, सिलाई, टूरज़िम, व्यूटी एंड वैलनेस, एनटीटी तथा सरकार के विभिन्न प्रोजेक्ट में काम किया है जिसमें विद्यार्थियो को फ्री ट्रेनिंग करवाई गई। इस सेशन में जय कुमारी ने प्रथम स्थान, संजय कुमार द्वितीय और तनिशा ठाकुर ने तृतीय स्थान हासिल किया। बेस्ट अटेंडेंस का ख़िताब तान्या मगर और बेस्ट डिसिप्लेन का ख़िताब सुरेश कुमार को दिया गया।  मल्टी टेंलेटेड में जय कुमारी, अनीता कुमारी, रिंकी, मोहन लाल, ज्योति और कल्चर एक्टिविटी में नवीनलता, प्रिया, शिवानी, अनु, तान्या मगर, रूपा, वीना, कनिका को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संजय कुमार, आँचल, कविता देवी, युवराज, चंदन ठाकुर, गीता देवी, अंजना कुमारी, सुरेश कुमार, शिवानी, करिश्मा, रिंकी, अनीता, प्रियांशु, अनिल कुमार, जय कुमारी, मोहन, लोकेश, जोगिंदर, सुमित, शोभिता, तान्या, तनिशा, पियूष, शीतल जोशी सहित सीनियर विद्यार्थी उपस्थित रहें।

No comments