Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

जिला निर्वाचन अधिकारी ने पंजाब से सटे सीमांत क्षेत्रों का किया दौरा, चुनावों के नजरिये से जांची व्यवस्था

  नाकों के प्रस्तावित स्थलों का भी किया निरीक्षण ऊना/अंकुश शर्मा: चुनावों के दौरान जिले में आदर्श आचार संहिता को प्रभावी ढंग से ...


  नाकों के प्रस्तावित स्थलों का भी किया निरीक्षण
ऊना/अंकुश शर्मा:चुनावों के दौरान जिले में आदर्श आचार संहिता को प्रभावी ढंग से लागू करने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने शुक्रवार को पंजाब से सटे जिले के सीमांत क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह भी उनके साथ रहे।
उन्होंने मैहतपुर, कलसेहड़ा, अजोली, बास, बभौर साहिब, बीनेवाल, मलूकपुर , सनोली, सैजोवाल, संतोषगढ़ तथा बाथड़ी समेत जिले के अन्य सीमांत क्षेत्रों का दौरा कर चुनावों के नजरिये से संपूर्ण व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गाड़ियों की आवाजाही की निगरानी तथा संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए नाके लगाने को लेकर प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने सभी अधिकारियों को पूरी सतर्कता से काम करने तथा हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखने के निर्देश दिए।
जतिन लाल ने बताया कि चुनावों को शांति पूर्वक संपन्न कराने की व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है। जिले में निगरानी टीमें, उड़न दस्ते और स्टैटिक निगरानी दलों का गठन किया गया है। गाड़ियों की चैकिंग और हर गतिविधि पर निगरानी के लिए व्यवस्था बनाई गई है।
वहीं पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कहा कि संदिग्ध गतिविधियों और असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है। जिले में चुनावों की दृष्टि से कानून व्यवस्था को पूरी तरह चाक चौबंद किया गया है।

No comments