Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

खन्ना पुलिस द्वारा एसएमओ (SMO) पर हमला करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार।

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/खन्ना : खन्ना एसएसपी अवनीत कौंडल (आई पी एस) द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि समराला सिविल अस्पताल में ...

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/खन्ना : खन्ना एसएसपी अवनीत कौंडल (आई पी एस) द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि समराला सिविल अस्पताल में तैनात एसएमओ (SMO) तारकजोत सिंह पर 24/02/2024 को ड्यूटी खतम कर घर जाते समय वक्त करीब 11 बजे रात को लूटने और जानलेवा हमले करने से संबंधित एक एफ आई आर संख्या 39 तिथि 25/02/2024 अज्ञात लोगों पर थाना समराला में दर्ज की गई थी। इस एफ आई आर पर करवाई करते हुए खन्ना पुलिस की विशेष टीमों के लगातार प्रयासों से सफलता हासिल करते हुए डकैती की योजना बनाने वाले और समराला में तैनात एसएमओ (SMO) सिविल अस्पताल तारकजोत सिंह को शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धमकी देने वाले गिरोह के 04 आरोपियों को कुछ दिनों के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया गया है। 

खन्ना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए इन आरोपियों 
की पहचान रेनू महंत निवासी बेहलोलपुर, मनप्रीत उर्फ मनी निवासी बेहलोलपुर, संजीव कुमार उर्फ लक्की निवासी रोपड़, जगजीवन कुमार निवासी बेहलोलपुर के रुप में हुई है। खन्ना पुलिस द्वारा इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है और खन्ना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए इन आरोपियों के कब्जे से जानलेवा अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं।



No comments