Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

पंडोगा ट्यूडी पुल अनुराग ठाकुर की देन उपमुख्यमंत्री द्वारा भूमिपूजन करना ओछी राजनीति :लखबीर लक्खी

हरोली भाजपा प्रवक्ता लखबीर लक्खी जारी बयान में कहा की स्वाँ नदी पर बनने बाला पंडोगा से टियूडी पुल भाजपा की केंद्र सरकार की दे...


हरोली भाजपा प्रवक्ता लखबीर लक्खी जारी बयान में कहा की स्वाँ नदी पर बनने बाला पंडोगा से टियूडी पुल भाजपा की केंद्र सरकार की दें है।इसके लिए हरोली की जनता केंद्र की मोदी सरकार व केंद्रीय मन्त्री नितिन गडकरी और अनुराग ठाकुर का आभार प्रकट करती है। उन्होंने कहा कि पाँच मार्च को केंद्रीय मन्त्री नितिन गडकरी और अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर से वर्चुअली इसका शिलान्यास किया था जिसमें प्रदेश सरकार की तरफ़ से लोक निर्माण मन्त्री विक्रमादित्य सिंह भी इसमें उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि हमीरपुर से जिन 242 करोड़ के प्रोजैक्टों का शिलान्यास किया गया था उसमे पंडोगा टियूडी पुल भी शामिल था।प्रदेश के उपमुख्यमंत्री को इसकी जानकारी थी क्योंकि शिलान्यास पट्टिका पर उनका नाम भी था। लेकिन आज जिस तरह से कुछ दिन पहले उपमुख्यमंत्री द्वारा भूमिपूजन करके केंद्रीय मंत्रियों का अपमान करने की ओछी राजनीति की है ,वह निंदनीय है। यह कृत्य स्वस्थ संघात्मक परंपराओं की अवमानना है।जिस तरह से प्रदेश सरकार के उपमुख्यमन्त्री द्वारा केंद्र सरकार द्वारा ना केवल मंज़ूर बल्कि केंद्रीय मंत्रियों द्वारा शिलान्यास किए गए प्रोजेक्टों का भूमिपूज़न किया गया उससे तो यही प्रतीत होता है प्रदेश सरकार अपने साधनों से तो कोई विकास कार्य नहीं कर रही है ।केंद्र सरकार के प्रोजेक्टों पर अपने फट्टे लगाना लोगो को गुमराह व भ्रमित करने का ओछा प्रयास है। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को ओछी राजनीति छोड़ विकास की राजनीति करनी चाहिए क्योंकि जिस पुल का उन्होंने दोबारा से शिलान्यास कर अपना फट्टा लगाया है उस पुल को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मोदी सरकार से स्वीकृत करवाया है व इस बात को हरोली विधानसभा सहित जिला का बच्चा बच्चा जानता है । उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने हरोली विधानसभा के लिए अरबो रुपये खर्च किये है परंतु उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री केंद्र सरकार व केंद्रीय मंत्रियों का आभार प्रकट करने की बजाए हल्की राजनीति कर रहे है जोकि शोभा नही देता।

No comments