7 से 9 मई तक होंगी सांस्कृतिक संध्याएं, मेला कमेटी ने कलाकार किए फाइनल, 10 मई को मेला समापन आनी, 6 मई जिला स्तरीय आनी मेला 7 से 10 मई तक म...
7 से 9 मई तक होंगी सांस्कृतिक संध्याएं, मेला कमेटी ने कलाकार किए फाइनल, 10 मई को मेला समापन
आनी, 6 मई
जिला स्तरीय आनी मेला 7 से 10 मई तक मनाया जाएगा। 7 मई को इसका शुभारंभ स्थानीय विधायक लोकेंद्र कुमार करेंगे। वहीं समापन 10 मई को होगा। इस दौरान लोक निर्माण एवं शहरी विकास विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं प्रधान ग्राम पंचायत आनी लाल सिंह ने इसकी जानकारी प्रदान की है।
तीन सांस्कृतिक संध्याएं होगी आयोजित
उन्होंने कहा कि मेला कमेटी ने स्टार नाइट के लिए कलाकारों की सूची को अंतिम रूप दे दिया है। इसके अनुसार 7 मई को सुरेश शर्मा, राजीव शर्मा, पूनम सरमैइक, राजेंद्र वर्मा, शेर सिंह कौशल और अमर राठौर अपनी आवाज का जलवा बिखेरेंगे।
इसी तरह 8 मई को पहाड़ी लोक गायक विक्की चौहान, एसएमएस च्वासी, हनी नेगी और किशन वर्मा स्टार कलाकार के तौर पर अपनी प्रस्तुति देंगे।
इसके अलावा 9 मई को अंतिम सांस्कृतिक संध्या में कुमार साहिल, रमना भारती, काकू चौहान और रमेश ठाकुर मेले में उपस्थित लोगों का मनोरंजन करेंगे।
6 देवी-देवता करेंगे शिरकत
कमेटी के अध्यक्ष का कहना है कि मेले में 6 देवी-देवता शिरकत करेंगे। क्षेत्र के आराध्य देवता शमशरी महादेव,बयुंगली नाग देवता, देवरी नाग देवता, पनेउई नाग देवता, कुलछेत्र महादेव, व्यास ऋषि कुईंरी महादेव पधारेंगे। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है।
No comments