Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत ने देव दर्शन यात्रा के दौरान जसोल माजीसा मंदिर में धोक लगाकर की पूजा अर्चना, मां से मांगा आशीर्वाद

जसोल: ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी)  केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत पहुंचे जसोल माजीसा धाम, जोधपुर लोकसभा सीट ...

जसोल: ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत पहुंचे जसोल माजीसा धाम, जोधपुर लोकसभा सीट से भाजपा के घोषित प्रत्याशी शेखावत ने अपना नामांकन दाखिल करने से पहले आज से शुरू की देव दर्शन यात्रा। 
शेखावत ने जसोल माजीसा मंदिर में मां को धोक लगाकर की पूजा अर्चना मां से मांगा आशीर्वाद, शेखावत ने जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करने से पहले आज मंगलवार को जसोलधाम पहुंच माजीसा मंदिर में लगाईं धोक, जगतजननी राणीसा भटियाणीसा मंदिर में की पूजा अर्चना।
इस अवसर पर जसोल धाम संस्थान अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोल एवं समिति सदस्यों ने केंद्रीय मंत्री एवं जोधपुर लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्रसिंह शेखावत का किया भव्य स्वागत, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह मंत्री शेखावत ने अपनी धर्मपत्नी के साथ की राणीसा भटियाणीसा की पूजा अर्चना, बायोसा, सवाईसिंहजी, लाल बन्नासा, भेरूजी व खेतलाजी के दर्शन कर राष्ट्र मे खुशहाली के लिए शेखावत ने की मंगल कामना।
शेखावत ने बताया कि में यहां मां का आशीर्वाद लेने आया हूं, मां की अराधना के साथ आज़ से मेरी चुनावी यात्रा का हम करेंगे आगाज , केंद्रीय मंत्री शेखावत ने विश्वास जताया कि मुझे पूरा विश्वास है मां के आशीर्वाद से ही हमें विजय श्री मिलती है। मां की पूजा अर्चना कर शेखावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से विजय श्री दिलाने के लिए मां से की प्रार्थना, उन्होंने राजस्थान की सभी 25 सीटों पर जीत हासिल करने विकसित भारत की संकल्पना के कार्य में भागीदारी निभाने को लेकर मां से की प्रार्थना, माता राणीसा भटियाणीसा मन्दिर की प्रतिष्ठा को लेकर मंत्री शेखावत ने कहा कि राणीसा भटियाणीसा मंदिर प्रतिष्ठा अवसर पर ऐतिहासिक, भव्य एवं दिव्य कार्यक्रम होंगे, उन्होंने कहा कि मन्दिर का पुनरुद्धार पूरे पश्चिमी राजस्थान के लिए मिशाल बनेगा।
केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, जोधपुर लोकसभा सीट से घोषित भाजपा प्रत्याशी, शेखावत रहे आज देव दर्शन यात्रा पर शेखावत ने जसोल माजीसा मंदिर में मां को धोक लगाकर, पूजा अर्चना कर मांगा आशीर्वाद, शेखावत ने कहा कि संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल के मार्गदर्शन में मन्दिर का भव्यता व दिव्यता के साथ निर्माण किया गया, इसी भव्यता व दिव्यता के साथ प्रतिष्ठा के कार्यक्रम भी होंगें, इस दौरान केंद्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत के साथ पचपदरा विधायक अरुण चौधरी, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, शेरगढ़ विधायक बाबुसिंह राठौड़, संस्थान समिति सदस्य कुंवर हरिश्चन्द्रसिंहजसोल, गुलाबसिंह डंडाली, सुरजभानसिंह दांखा, संस्थान सचिव गजेंद्रसिंह व सुमेरसिंह वरिया, लालसिंह, जोगसिंह, भूपतसिंह असाड़ा, मोहनभाई पंजाबी, राजेशभाई कौशल, गणपतसिंह सिमालिया, जगदीशसिंह डंडाली, घनश्यामसिंह शेखावत, सुमेरसिंह डाभड़, प्रवीणसिंह टापरा, हनुमानसिंह खांगटा, महिपालसिंह करनोत, सवाईसिंह जाजवा सहित मालाणी क्षेत्र के प्रबुद्धजनों के साथ भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments