Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

आसमानी बिजली गिरने से दो लाख के बिजली उपकरण जले।

आठ घंटे बिजली गुल, 15 पंचायतों में पसरा रहा अंधेरा! भारी बारिश और तेज हवाओं से जनजीवन अस्त-व्यस्त! बंगाणा (ऊना)। उपम...

आठ घंटे बिजली गुल, 15 पंचायतों में पसरा रहा अंधेरा!
भारी बारिश और तेज हवाओं से जनजीवन अस्त-व्यस्त!
बंगाणा (ऊना)। उपमंडल बंगाणा क्षेत्र में पिछले दो दिनों से भारी बारिश का सिलसिला जारी है। क्षेत्र में आसमानी बिजली गिरने से जहां एक ओर आठ घंटे बिजली बंद रही, तो वहीं दूसरी ओर 15 पंचायतों में अंधेरा पसरा रहा। क्षेत्र में आसमानी बिजली गिरने से लोगों के बिजली उपकरण जलने से दो लाख रुपए का नुकसान होने का आंकलन लगाया गया है।
कुल मिलाकर शुक्रवार देर रात को भारी बारिश सहित तेज हवाओं से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। तेज़ हवाएं चलने से कुछ स्थानों पर फसलों सहित टीननुमा मकानों को नुकसान हुआ है। तो कुछ स्थानों पर तेज़ हवाओं के साथ पेड़ गिरने से विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित रही। आसमानी बिजली गिरने से धुधला के राज लाल, बौट से राजेश ठाकुर, लठियाणी से जोगिंद्र शर्मा, तनोह से संजीव कुमार, कोट से कुलदीप सिंह, जसाणा से मदन कुमार सहित अन्य लोगों के घरों के टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, प्रैस सहित बिजली के अन्य उपकरणों को भी नुक्सान हुआ है।वहीं, विद्युत आपूर्ति विभाग बंगाणा के सहायक अभियंता ई. उदित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार देर रात को भारी बारिश होने से कुछ स्थानों पर पेड़ गिरने तथा तेज हवा से विद्युत आपूर्ति को लगभग दो लाख का नुकसान हुआ है। वहीं, लठियाणी, बुधान, चमयाडी, तलमेहडा, हटली फीडर की बिजली आपूर्ति को भी नुकसान हुआ है, जिसे बोर्ड के कर्मचारियों द्वारा दोपहर तक सुचारू कर दिया गया है।

No comments