Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

एसएएस नगर पुलिस की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) मोहाली द्वारा पवित्तर चौरा और चौरा माधरे गिरोह के तीन प्रमुख संचालको को किया गिरफ्तार।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/मोहाली : एसएएस नगर पुलिस की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) मोहाली द्वारा एक बड़ी सफलता हास...

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/मोहाली : एसएएस नगर पुलिस की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) मोहाली द्वारा एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए,अमेरिका स्थित पवित्तर चौरा और चौरा माधरे गिरोह के हुसनदीप सिंह द्वारा चलाए जा रहे आपराधिक आपराधिक नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया है और उनके तीन प्रमुख संचालक लवजीत खख, गुरसेवक बम्ब और बहादुर खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसकी जानकारी खुद डीजीपी गौरव यादव द्वारा अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
एसएएस नगर पुलिस की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) मोहाली द्वारा गिरफ्तार किए गए इन तीनों से एक पिस्तौल,15 कारतूस और एक टोयोटा फॉर्च्यूनर वाहन बरामद हुए हैं। गिरफ्तार किए गए यह तीनों प्रमुख संचालक हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, हथियार अधिनियम एनडीपी- एस अधिनियम आदि सहित कई आपराधिक मामलों में वांछित थे। पुलिस के अनुसार, यह तीनों अपनी वास्तविक पहचान छिपाकर मोहाली में रह रहे थे।

No comments