Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

श्री पी एस एम पब्लिक स्कूल, देहलां में किया जाएगा 10वें पंचकुंडीय महायज्ञ का आयोजन‌

श्री पी एस एम पब्लिक स्कूल देहलां के नौनिहालों का विद्यारम्भं करवाएंगे शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक जिला ऊना श्री देवेंद्र चंदेल जी...

श्री पी एस एम पब्लिक स्कूल देहलां के नौनिहालों का विद्यारम्भं करवाएंगे शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक जिला ऊना श्री देवेंद्र चंदेल जी।श्री पी एस एम पब्लिक स्कूल, देहलां में होगा बच्चों के विद्यारम्भं कार्यक्रम के दौरान 10वें पंचकुंडीय महायज्ञ का आयोजन।दिनांक 6 अप्रैल, 2024 को जिला ऊना के आदर्श गाँव देहलां में स्थित श्री पी एस एम पब्लिक स्कूल में अभिभावकों व विद्यार्थियों के लिए दसवें पंचकुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें माँ सरस्वती के पावन पवित्र यज्ञ में श्रद्धापूर्वक आहुतियाँ डाली जाएंगी। इस दौरान शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक श्री देवेंद्र चंदेल जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, व बच्चों का मार्गदर्शन करेंगे। विद्यालय के प्रबंधक संचालक डा• हर्षवर्द्धन सिंह ने बताया कि शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक श्री देवेंद्र चंदेल जी नए दाखिल हुए नौनिहालों के जीवन का प्रथम अक्षर लिखवा कर विद्यारम्भं करवाएंगे। उन्होंने बताया कि हमारा विद्यालय पुस्तक ज्ञान के साथ-साथ वैदिक सनातन संस्कृति की शिक्षा देने वाला अपने क्षेत्र का एकमात्र विद्यालय है। हमारे यहाँ राष्ट्रीय शिक्षा नीति आधारित आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ वैदिक सनातन धर्म की शिक्षा भी प्रदान की जाती है। इस महायज्ञ के दौरान विद्यालय की सह-संचालिका वंदना सिंह, प्रधानाचार्या  तमन्ना शर्मा, उप- प्रधानाचार्या मीनाक्षी देवी, वरिष्ठ अध्यापिकाएँ  सुमन कुमारी,  सर्वजीत कौर, प्रीति, मोनिका देवी व सुखदीप कौर भी मौजूद रहेंगी।

No comments