ऊना/अंकुश शर्मा: 14 अप्रैल को भारत संविधान निर्माता डॉ.भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती बड़े धूम धाम से जिला ऊना में मनाई गई।इस अवसर पर जिला ऊना...
इसमें मुख्य रूप से महारिषी बाल्मिकी गुरु रविदास यूथ एकता महासभा, अम्बेडकर संयुक्त मोर्चा,गुरु रविदास महासभा,किसान योद्धा सरदार रुड़का सिंह कल्याण सभा समिति व अमित धोधी,लड्डी,इशांत तुग्गा,नव बैंस,मनी प्रधान, ब्रदर्स फाइनेंस कंपनी एवं अन्य संगठनों के समस्त पदाधिकारयों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
No comments